नाबालिग छात्र की बेरहमी से हत्या और टीचर की खौफनाक साजिश...कानपुर के कुशाग्र कनोडिया हत्याकांड की पूरी कहानी

कानपुर का कुशाग्र कनोडिया हत्याकांड भरोसे, लालच और खौफनाक साजिश की ऐसी कहानी है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया.नाबालिग छात्र की बेरहमी से हत्या के इस मामले में अब अदालत ने ट्यूशन टीचर समेत तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाकर बड़ा फैसला दिया है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

कानपुर: कानपुर का कुशाग्र कनोडिया हत्याकांड सिर्फ एक मर्डर केस नहीं, बल्कि उस भरोसे की हत्या है, जो मां-बाप अपने बच्चे को पढ़ाने वाले शिक्षक पर करते हैं. तीन साल पहले सामने आया यह मामला पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख देने वाला था. एक नाबालिग छात्र का अपहरण, फिरौती की चिट्ठी और आखिर में उसकी लाश—इस कहानी का हर मोड़ दिल दहला देने वाला है.

अब तीन साल बाद अदालत के फैसले ने इस सनसनीखेज मामले पर विराम लगाया है. कानपुर की अदालत ने कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके बॉयफ्रेंड प्रभात शुक्ला और दोस्त आर्यन उर्फ शिवा को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. आइए जानते हैं, कैसे रची गई यह खूनी साजिश और कैसे परत-दर-परत खुला सच.

तीनों दोषियों को उम्रकैद

कानपुर की अपर जिला जज-11 सुभाष सिंह की अदालत ने 16 वर्षीय छात्र कुशाग्र कनोडिया की हत्या के मामले में बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, प्रभात शुक्ला और आर्यन उर्फ शिवा को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा दी. यह फैसला उन तमाम माता-पिता के लिए सुकून लेकर आया, जो इस वारदात के बाद सहमे हुए थे.

जब अचानक लापता हुआ कुशाग्र

30 अक्टूबर 2023 की शाम करीब 4 बजे, दसवीं कक्षा का छात्र कुशाग्र कनोडिया रोज की तरह अपनी स्कूटी से कोचिंग के लिए निकला. आमतौर पर वह रात 8 बजे तक घर लौट आता था, लेकिन उस दिन 9 बजने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. फोन मिलाया गया तो मोबाइल लगातार नॉट रीचेबल आ रहा था, जिससे परिवार की चिंता बढ़ती चली गई.

फिरौती की चिट्ठी ने उड़ा दिए होश

परिवार अभी कुशाग्र की तलाश में ही जुटा था कि तभी बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने दरवाजा खटखटाया. गार्ड ने बताया कि दो युवक स्कूटी से आए थे और एक चिट्ठी देकर चले गए. सादे कागज पर लिखी उस चिट्ठी ने पूरे परिवार को दहला दिया.

चिट्ठी में लिखा था "मैं नहीं चाहता कि आपका त्यौहार बर्बाद हो… आप 30 लाख का इंतजाम कर लो… और ये बात पुलिस को बताई तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे."

परिवार के करीबी पर शक

चिट्ठी की भाषा और उसमें लिखी जानकारी से साफ था कि अपहरणकर्ता परिवार के बारे में बहुत कुछ जानता है. पुलिस को सूचना दी गई और कुशाग्र के मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू हुई.

इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने एक अहम खुलासा किया. उसने बताया कि चिट्ठी देने वाले जिस स्कूटी पर आए थे, वह कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता की थी. यहीं से शक की सुई रचिता और उसके बॉयफ्रेंड प्रभात की ओर घूम गई.

गुमराह करने की कोशिश 

रचिता और प्रभात ने शुरुआत में खुद को बेगुनाह बताया. लेकिन पुलिस जब प्रभात के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तक पहुंची, तो सच सामने आ गया. फुटेज में कुशाग्र को प्रभात के साथ उसके घर के अंदर जाते देखा गया, लेकिन बाहर आते हुए उसकी कोई तस्वीर नहीं मिली.

सख्ती में टूटा सच, घर से मिली लाश

कड़ी पूछताछ के बाद रचिता और प्रभात टूट गए. दोनों ने कबूल किया कि कुशाग्र की हत्या हो चुकी है और उसकी लाश प्रभात के घर में ही छिपाई गई है. पुलिस जब वहां पहुंची तो स्टोर रूम से कुशाग्र का शव बरामद हुआ. पूछताछ में सामने आया कि इस साजिश में प्रभात का दोस्त शिवा भी शामिल था.

हत्या के बाद भी फिरौती वसूलने की साजिश

चौंकाने वाली बात यह थी कि कुशाग्र की हत्या करने के बाद भी आरोपी उसके परिवार से फिरौती वसूलना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने नकाब पहनकर फिरौती की चिट्ठी भिजवाई और जानबूझकर उसमें भ्रामक बातें लिखीं, ताकि शक किसी और दिशा में चला जाए.

पहले से रची गई थी साजिश

जांच में पता चला कि यह वारदात अचानक नहीं हुई थी. प्रभात ने हत्या से तीन दिन पहले ही रस्सी खरीद ली थी. कुशाग्र को नशे की गोलियां मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई और बेहोशी की हालत में उसका गला घोंट दिया गया.

क्या था हत्या का मकसद?

पुलिस के मुताबिक, प्रभात कुशाग्र से जलता था. उसे शक था कि कुशाग्र, रचिता के करीब है. साथ ही प्रभात और रचिता को शादी के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए फिरौती की योजना बनाई गई. हालांकि कुशाग्र के परिवार ने किसी भी तरह के लगाव की बात से इनकार किया.

भरोसे की कीमत चुकानी पड़ी एक मासूम को

इस पूरी वारदात ने यह साबित कर दिया कि किस तरह लालच, जलन और सनक ने एक मासूम की जान ले ली. जिस टीचर के पास माता-पिता ने अपने बेटे को सुरक्षित भविष्य के लिए भेजा था, उसी ने उसके जीवन का अंत कर दिया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag