तेज रफ्तार नाव से गिरा दोस्त, बिना सोचे उफनते बाढ़ मे कूद गया लड़का, सोशल मीडिया पर मिल रहा खूब प्यार

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दोस्ती और इंसानियत की भावना को साफ दिखाता है. इस वीडियो में एक जवान लड़का अपने दोस्त की जान बचाने के लिए बिना एक पल भी सोचे उफनते बाढ़ के पानी में कूद जाता है. अपनी जान की परवाह किए बिना किया गया यह हिम्मत भरा काम लोगों के दिलों को छू रहा है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: दोस्ती की सच्ची मिसालें अक्सर किस्सों में सुनने को मिलती हैं, लेकिन कभी-कभी कैमरे में कैद हुआ एक पल सब कुछ कह जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोस्ती का जज़्बा और इंसानियत दोनों साफ झलकते हैं.

इस वीडियो में एक युवक अपने दोस्त की जान बचाने के लिए बिना एक पल गंवाए उफनते पानी में छलांग लगा देता है. जान की परवाह किए बिना किया गया यह साहसिक कदम लोगों के दिल को छू रहा है और यही वजह है कि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

स्पीड बोट से गिरा दोस्त, तुरंत कूदा दूसरा युवक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्त एक स्पीड बोट पर सवार होकर पानी में घूम रहे हैं. नाव काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही होती है और लहरों के कारण डगमगा भी रही होती है. इसी दौरान एक युवक अचानक संतुलन खो बैठता है और नाव से नीचे पानी में गिर जाता है.

बताया जा रहा है कि पानी में गिरा युवक तैरना नहीं जानता था. जैसे ही वह पानी में गिरता है, उसका दोस्त बिना कुछ सोचे-समझे तुरंत बोट से छलांग लगा देता है और तैरते हुए उसके पास पहुंच जाता है.

जान की परवाह किए बिना दोस्त की बचाई जान

पानी में कूदने के बाद युवक अपने दोस्त को संभालता है और किसी तरह उसे सुरक्षित रखते हुए बोट की ओर ले आता है. कुछ ही देर में स्पीड बोट वापस मुड़कर उन दोनों के पास पहुंच जाती है. इसके बाद दोनों दोस्त सुरक्षित तरीके से दोबारा नाव पर चढ़ जाते हैं.

यह पूरा दृश्य इतना रोमांचक और भावुक है कि देखने वाले भी पलभर के लिए सहम जाते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दोस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @indiakmemes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में लाइक व कमेंट भी आ रहे हैं.

कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने वीडियो देखकर "भाईचारा जिंदाबाद" लिखा, तो कुछ ने कहा कि "लड़कों की दोस्ती ऐसी ही होती है". वहीं, कुछ लोगों ने इसे खतरनाक बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag