तमन्ना भाटिया की ग्लोइंग स्किन का राज! महंगे प्रोडक्ट नहीं, घर पर बना ये स्क्रब करें इस्तेमाल

तमन्ना भाटिया अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे ट्रीटमेंट नहीं, बल्कि घरेलू नुस्खों पर भरोसा करती हैं. चंदन, कॉफी, शहद और दूध से बना उनका होममेड स्क्रब त्वचा को नेचुरल ग्लो और सॉफ्टनेस देता है.

Shraddha Mishra

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी शानदार अदाकारी से पहचान बनाने वाली तमन्ना भाटिया जितनी खूबसूरत स्क्रीन पर दिखती हैं, उतनी ही उनकी त्वचा भी लोगों का ध्यान खींचती है. उनकी ग्लोइंग, सॉफ्ट और बेदाग स्किन देखकर अक्सर फैंस यही सोचते हैं कि शायद वह महंगे स्किन ट्रीटमेंट या विदेशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी. लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. 

तमन्ना खुद कई बार बता चुकी हैं कि वह अपनी त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करती हैं. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा नेचुरल तरीके से निखरे और बिना साइड इफेक्ट के हेल्दी दिखे, तो तमन्ना का यह होममेड फेस स्क्रब आपके लिए बेहद काम का हो सकता है.

घरेलू नुस्खों में क्यों भरोसा करती हैं तमन्ना?

तमन्ना भाटिया का मानना है कि घरेलू चीजें त्वचा के लिए ज्यादा सुरक्षित और असरदार होती हैं. इनमें केमिकल नहीं होते, जिससे स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा कम रहता है. एक्ट्रेस का कहना है कि सही सामग्री को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो घर पर बने फेस पैक और स्क्रब भी पार्लर जैसे रिजल्ट दे सकते हैं. 

हाल ही में तमन्ना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा होममेड कॉफी स्क्रब के बारे में बताया. यह स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ उसे नेचुरल ग्लो भी देता है.

तमन्ना का होममेड फेस स्क्रब कैसे बनाएं?

इस फेस स्क्रब को बनाना बहुत आसान है और इसकी सारी सामग्री आपको घर में ही मिल जाएगी.

सामग्री:

1 चम्मच चंदन पाउडर
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच शहद
1 चम्मच कच्चा दूध

इन सभी चीजों को एक कटोरी में अच्छी तरह मिला लें. तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद हाथों को हल्का गीला करें और बहुत हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें. फिर सादे पानी से चेहरा धो लें. यह स्क्रब डेड स्किन को हटाने में मदद करता है और त्वचा को साफ, मुलायम और चमकदार बनाता है.

इस स्क्रब में मौजूद चीजों के फायदे

चंदन पाउडर:
चंदन त्वचा को ठंडक देता है और उसे शांत करता है. यह स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद करता है और चेहरे पर नैचुरल निखार लाता है.

कॉफी:
कॉफी एक बेहतरीन नेचुरल एक्सफोलिएंट है. यह डेड स्किन को हटाकर त्वचा को मुलायम बनाती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, जिससे चेहरे पर फ्रेशनेस आती है.

शहद:
शहद त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है. यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है और दाग-धब्बों व असमान रंगत को हल्का करने में मदद करता है.

कच्चा दूध:
कच्चा दूध विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. यह त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है और फाइन लाइन्स व झुर्रियों को कम करने में सहायक होता है।

नेचुरल ग्लो के लिए आसान तरीका

तमन्ना भाटिया का यह होममेड फेस स्क्रब उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो बिना ज्यादा खर्च किए अपनी त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाना चाहते हैं. नियमित रूप से हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल करने से स्किन में साफ नजर आने वाला फर्क दिख सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag