पीएम मोदी ने केरल में दिखाई तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल दौरे के दौरान दक्षिण भारत को बड़ी रेल सौगात दी. उन्होंने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों समेत चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे कई राज्यों के बीच रेल संपर्क और मजबूत होगा.

तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल दौरे के दौरान रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों समेत चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन ट्रेनों के जरिए केरल सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों के बीच रेल संपर्क को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.
चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री के इस दौरे को अहम माना जा रहा है. भाजपा ने उनके स्वागत के लिए भव्य रोड शो और जनसभा समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इन नई रेल सेवाओं से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच लंबी दूरी की यात्रा आसान होने की उम्मीद है.
भाजपा-एनडीए की जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,"आज तिरुवनंतपुरम में भाजपा-एनडीए की जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं. हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों में इस शहर ने हमें जीत दिलाकर इतिहास रच दिया है. यह स्पष्ट है कि केरल एलडीएफ और यूडीएफ के बीच चल रहे धांधली से मुक्त होना चाहता है."
कहां से चलीं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से अमृत भारत एक्सप्रेस की दो सेवाएं शुरू हुईं. इनमें एक तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-तांबरम और दूसरी नागरकोइल जंक्शन-मंगलुरु जंक्शन के बीच संचालित होगी.
इसके अलावा तिरुवनंतपुरम नॉर्थ-चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन तिरुवनंतपुरम नॉर्थ स्टेशन से सुबह 10:45 बजे किया गया.
नई अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओं के रूट :-
- नागरकोइल–मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
- तिरुवनंतपुरम–तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस
- तिरुवनंतपुरम–चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
इन सेवाओं की शुरुआत से दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों के बीच क्षेत्रीय और लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी.
क्षेत्रीय संपर्क को मिलेगा बड़ा बढ़ावा
रेलवे के अनुसार, इन नई ट्रेनों से यात्रा अधिक किफायती, सुरक्षित और समयबद्ध होगी. बेहतर रेल संपर्क से पर्यटन, व्यापार, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत
शहरी आजीविका को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च करेंगे. यह यूपीआई से जुड़ी ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा स्ट्रीट वेंडर्स को तत्काल नकदी उपलब्ध कराएगी और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगी. इससे लाभार्थियों को औपचारिक क्रेडिट इतिहास बनाने में मदद मिलेगी.
एक लाख लाभार्थियों को ऋण वितरण
प्रधानमंत्री इस दौरान केरल सहित देशभर के करीब एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि ऋण भी वितरित करेंगे. 2020 में शुरू हुई इस योजना ने पहली बार बड़ी संख्या में शहरी अनौपचारिक श्रमिकों को औपचारिक ऋण प्रणाली से जोड़ा है और आजीविका सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है.
विज्ञान और नवाचार को भी मिलेगी रफ्तार
प्रधानमंत्री मोदी तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे. यह केंद्र जीवन विज्ञान और जैव-अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा, जहां आयुर्वेद जैसी पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी, टिकाऊ पैकेजिंग और हरित हाइड्रोजन से जोड़ा जाएगा. यह पहल अनुसंधान को बाजार के लिए तैयार समाधानों में बदलने का मंच बनेगी.


