लखनऊ KGMU में बड़ा एक्शन, अवैध मजारों को 15 दिनों में हटाने का आदेश

लखनऊ के प्रसिद्ध KGMU परिसर में अवैध मजारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. यूनिवर्सिटी ने सभी अवैध मजारों पर नोटिस चस्पा कर 15 दिनों के अंदर हटाने का अल्टीमेटम दिया है. समय पर न हटाने पर बुलडोजर से कार्रवाई होगी. य

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Lucknow KGMU Illegal Mazar:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चौक इलाके में क्वीन मैरी अस्पताल के पास बनी एक पुरानी मजार को लेकर सख्त कदम उठाया है. प्रशासन ने मजार हटाने का नोटिस चस्पा करते हुए देखरेख करने वाले मुस्लिम परिवार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि तय समयसीमा में मजार नहीं हटने पर बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी और उसका खर्च भी संबंधित पक्ष से वसूला जाएगा. मजार की देखरेख कर रहीं कैंसर जहां ने इसे करीब 600 साल पुरानी बताते हुए कहा कि यह सूफी संत शेख फरीदुल हक की मजार है, जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की आस्था जुड़ी है. वहीं मजार के मुजाविर मोहम्मद शकील का दावा है कि सरकार हर साल उर्स की अनुमति देती रही है. दूसरी ओर, KGMU प्रशासन ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि यह मजार लगभग 40 साल पुरानी है और अवैध अतिक्रमण का हिस्सा है. प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत की जा रही है और आगे अन्य चिन्हित मजारों पर भी कदम उठाए जाएंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag