गंगा की लहरें, सन्नाटा और दर्द भरे नगमे... बनारस के घाट पर गूंजी टूटे दिलों की आवाज, दिल छू लेगा वीडियो

बनारस के गंगा घाट पर आधी रात गाई गई राहत फतेह अली खान की दर्द भरी गजल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बिना मंच और भीड़, सच्चे सुरों और गहरी भावनाओं ने लोगों के दिल छू लिए हैं.

Shraddha Mishra

वायरल वीडियो: बनारस को यूं ही मोक्ष और आत्मबोध की नगरी नहीं कहा जाता. यह वह शहर है जहां लोग जीवन की भागदौड़, रिश्तों की उलझन और मन के बोझ को पीछे छोड़कर खुद से मिलने आते हैं. गंगा के घाट, संकरी गलियां और यहां की रातें अक्सर इंसान को भीतर तक झकझोर देती हैं. ऐसा ही एक दृश्य इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने बनारस की आत्मा को जैसे कैमरे में कैद कर लिया हो.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के करीब दो बजे बनारस के एक गंगा घाट पर कुछ पंडित और स्थानीय लोग शांत माहौल में बैठे हुए हैं. इसी बीच वे लोग पूरे मन से राहत फतेह अली खान का मशहूर दर्द भरा नगमा "मोहब्बत में दग़ा की थी, सो काफिर थे, सो काफिर हैं…" गाते हुए नजर आते हैं.

चारों ओर गहरा सन्नाटा है, बस गंगा की लहरों की हल्की आवाज और दूर जलते दीयों की रोशनी माहौल को रहस्यमय बना रही है. न कोई मंच है, न माइक, न कोई भीड़. सिर्फ सच्ची आवाज़, गहरी पीड़ा और दिल से निकले सुर. यही सादगी इस वीडियो को खास बनाती है.

जब गाना बन गया इबादत

इन लोगों को गाते हुए देखकर ऐसा लगता है जैसे यह कोई रियाज़ या रोज़ की साधना हो. उनकी आवाज में दिखावा नहीं, बल्कि अनुभव और एहसास है. दिन में जहां बनारस के घाट श्रद्धालुओं और पर्यटकों से भरे रहते हैं, वहीं रात में यहां एक अलग ही शांति उतर आती है. 

उसी शांति में जब यह गजल गूंजती है, तो सुनने वाला खुद-ब-खुद उससे जुड़ जाता है. यह सिर्फ एक प्रेम गीत नहीं लगता, बल्कि टूटे भरोसे, अधूरी मोहब्बत और जिंदगी के कड़वे सच की सच्ची कहानी बन जाता है. बनारस की यही खासियत है कि यहां दर्द भी पूजा जैसा पवित्र महसूस होता है.

सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @priyamalviya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. बनारस की रात, गंगा का किनारा और दर्द भरे सुर- इन तीनों के मेल ने इस वीडियो को खास बना दिया है.

हजारों-लाखों लोग इस पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "ये बनारस है, यहां दर्द भी इबादत बन जाता है." तो किसी ने कहा, "ये गाना नहीं, टूटे दिल की आरती है." कई यूजर्स ने बताया कि इस वीडियो ने उन्हें उनकी पुरानी यादों और अधूरे रिश्तों की याद दिला दी. बहुत से लोगों के लिए यह वीडियो सुकून देने वाला भी है और भावुक कर देने वाला भी.

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पोस्ट पर आधारित है. जनभावना टाइम्स किसी भी प्रकार के दावे या तथ्य की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag