पहाड़ों पर बर्फबारी से बिगड़े हालात, दिल्ली-NCR में शीतलहर का अलर्ट

देश के पहाड़ी राज्यों में अचानक बदले मौसम ने ठंड बढ़ा दी है. भारी बर्फबारी से जहां पर्यटन को रफ्तार मिली है, वहीं आम जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. IMD ने दिल्ली-NCR में शीतलहर और यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे ठंड एक बार फिर तेज हो गई है. हिमाचल में 685 से ज्यादा सड़कें बंद हैं और मनाली के पास 100 से अधिक वाहन बर्फ में फंसे हुए हैं. कई इलाकों में लोग घंटों जाम में फंसे रहे. जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) लगातार दूसरे दिन बंद है. गुलमर्ग और बानी में बर्फ की मोटी परत जमी है, जहां तापमान माइनस में पहुंच गया है. उत्तराखंड में मसूरी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है और होटल फुल हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा. दिल्ली-NCR में शीतलहर और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag