अमेरिका की मध्यस्थता से नहीं हुआ फायदा, यूक्रेन-रूस शांति वार्ता बिना समझौते के खत्म
अबू धाबी में अमेरिका की मध्यस्थता से हुई रूस-यूक्रेन वार्ता बिना समझौते खत्म हुई. दोनों पक्ष बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं, जबकि रूसी हमलों से यूक्रेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में अबू धाबी में हुई बातचीत का दूसरा दिन भी किसी ठोस समझौते के बिना समाप्त हो गया. हालांकि वार्ता जारी रखने पर सहमति बनी है और अगले सप्ताहांत फिर बैठक होने की संभावना जताई गई है. इस बीच रूस के रातभर किए गए हवाई हमलों से यूक्रेन में हालात और बिगड़े, जहां कड़ाके की ठंड के बीच दस लाख से अधिक लोग बिजली के बिना रहे. वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने संकेत दिया कि समाधान की तलाश जारी है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के अनुसार चर्चा युद्ध खत्म करने के संभावित रास्तों पर केंद्रित रही. अमेरिकी अधिकारियों ने बातचीत का माहौल सम्मानजनक बताया और आगे की बैठकों से नतीजे की उम्मीद जताई.


