Assam Flood: असम के धेमाजी जिले के 22 गांव बाढ़ के चपेट में

अशोक पारीक जोनाई: पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से असम के धेमाजी जिले के नीचले इलाको के लगभग 22 गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है, जिससे इलाके के लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता- प्रमोद मल्ल

अशोक पारीक जोनाई: पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से असम के धेमाजी जिले के नीचले इलाको के लगभग 22 गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है, जिससे इलाके के लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अरूणाचल प्रदेश से बहकर आने वाली सीयांग नदी का जलस्तर बढ़ने से उक्त इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये है।

मिली जानकारी के अनुसार धेमाजी जिले के तीन सर्किल में धेमाजी के छः गांव क्रमशः बरूवा लालूंग, दिहीरी चापरी, दो नंबर चांगमाई दोलोनी, दो नंबर करनी पथार, दो नंबर कठालगुड़ी, तीनी घरीया केकूरी, जोनाई के बोगी नदी, बाहीर सीलाई, कानकान छापरी, दो नंबर बाहीर जोनाई, निचली कबू, ऊपर कबू ( शिवगुड़ी), शिशी बरगांव के तीन नं लखी पुर गोहाई, चार नंबर धूनागुड़ी, भैरवपुर आसीघर, ब्रह्मपुर कछारी, काकाबारी बूकाबील, ककबरी कमलपुर, एक नंबर महारानी पुर, दो नंबर महारानी पुर,एक नंबर टेंगानी, बरमुकली मिरी पथार, चार नं धूनागुड़ी, सीलीबिहाबारी, सहित कुल बाईस गांवों के 15084 पन्द्रह हजार चौरासी लोग बाढ़ की चपेट में हैं। और 3807 पशुधन भी बाढ़ से प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा जोनाई अंचल के शिवगुड़ी में हालत खराब है एस डी आर एफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है।

calender
12 October 2022, 04:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो