'बॉन्डेज सेक्स' या सुनियोजित हत्या? परिजनो ने जिम ट्रेनर पर पत्नी के मर्डर का आरोप
तमिलनाडु के होसुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जिम ट्रेनर को अपनी पत्नी की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने दावा किया कि यह मौत बॉन्डेज सेक्स के दौरान हुई दुर्घटना थी, जबकि मृतका के परिवार ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है. इस विवादास्पद मामले ने ना सिर्फ कानूनी जांच को जन्म दिया है, बल्कि घरेलू हिंसा, वैवाहिक कलह और बच्चों के भविष्य जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर भी चिंता बढ़ा दी है.

तमिलनाडु के होसुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जिम ट्रेनर को अपनी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम भास्कर है, जो पेशे से एक जिम ट्रेनर है और होसुर में चार जिम चलाता है. उसकी पत्नी शशिकला भी केवल महिलाओं के लिए जिम संचालित करती थीं. दोनों ने 2018 में प्रेम विवाह किया था. उस वक्त शशिकला बेंगलुरु में एक प्ले स्कूल चलाती थीं.
आरोपी का विवादित बयान
30 अप्रैल को शशिकला की अचानक मृत्यु हो गई. भास्कर ने दावा किया कि यह मौत ‘बॉन्डेज सेक्स’ के दौरान हुई एक दुर्घटना थी. पुलिस पूछताछ में भास्कर ने बताया कि घटना से पहले उन्होंने और शशिकला ने शराब पी थी. फिर उन्होंने सहमति से बॉन्डेज एक्टिविटी शुरू की, जिसमें उन्होंने शशिकला के हाथ-पैर बांध दिए और उसके गले में कपड़ा लपेट दिया. उसका दावा है कि इसी दौरान शशिकला की नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
हालांकि, शशिकला के पिता अरुल और अन्य रिश्तेदारों ने भास्कर के बयान को पूरी तरह से खारिज कर दिया. अरुल का आरोप है कि भास्कर उनकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था और घरेलू हिंसा की शिकार होने के कारण उन्होंने पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को दो बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अरुल के अनुसार, भास्कर ने शादी के समय 14 लाख रुपये दहेज में लिए थे और बाद में भी उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करता रहा.
विवाहेतर संबंधों का शक
परिवार का कहना है कि शशिकला को भास्कर पर विवाहेतर संबंध होने का शक था, जिसकी वजह से उनके बीच अकसर झगड़े होते थे. अरुल ने कहा, “भास्कर ने उसका मुंह बंद किया, हाथ-पैर बांध दिए और उसे मार डाला. फिर उसने मुझे फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी की मौत हो गई है.” उन्होंने दावा किया कि इस बार जब उन्हें मौत की खबर दी गई, तो पहले उन्हें लगा कि यह भी एक झूठा डराने वाला मजाक है.
बच्चों का भविष्य अधर में
इस दंपति के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र मात्र दो और चार वर्ष है. माता की मृत्यु और पिता की गिरफ्तारी के बाद अब बच्चों की जिम्मेदारी उनके नाना-नानी पर आ गई है. यह घटना न केवल एक पारिवारिक त्रासदी बन गई है, बल्कि यह समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि घरेलू हिंसा और वैवाहिक अविश्वास कैसे गंभीर परिणाम ला सकते हैं.


