score Card

'घटिया हरकतें...' नेहा कक्कड़ के 'कैंडी शॉप' गाना के अश्लील डांस स्टेप्स पर मालिनी अवस्थी ने लगाई फटकार, सोनी टीवी से भी मांगा जवाब

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना 'कैंडी शॉप' (जिसे लॉलीपॉप... कैंडी शॉप भी कहा जा रहा है) रिलीज होते ही धमाल तो मचाया, लेकिन अब तारीफों से ज्यादा विवादों में है अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर बनाया ये पार्टी सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गया है. वजह?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके गाने अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, लेकिन इस बार वायरल होने की वजह तारीफ नहीं बल्कि तीखी आलोचना है. हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना ‘कैंडी शॉप’ इंटरनेट पर चर्चा में है और इसके डांस स्टेप्स को लेकर नेहा कक्कड़ को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

मामला यहीं नहीं रुका. लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी इस गाने और नेहा कक्कड़ के डांस पर सवाल उठाते हुए सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने न सिर्फ गाने की आलोचना की, बल्कि नेहा कक्कड़ को टीवी शो में जज बनाए जाने पर भी कड़ा ऐतराज जताया है.

‘कैंडी शॉप’ को लेकर क्यों हो रही है आलोचना?

नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘कैंडी शॉप’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, इस गाने में दिखाए गए डांस स्टेप्स को कई यूजर्स ने अश्लील करार दिया है. इसी वजह से सिंगर को लगातार ट्रोल किया जा रहा है और उनके कंटेंट पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ऐसे डांस स्टेप्स का युवाओं पर गलत असर पड़ता है और यह मनोरंजन के नाम पर गलत संदेश देता है.

मालिनी अवस्थी ने क्या कहा?

लोक संगीत की जानी-मानी गायिका मालिनी अवस्थी ने नेहा कक्कड़ के डांस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में न सिर्फ नेहा को निशाने पर लिया, बल्कि टीवी शो इंडियन आइडल के मेकर्स से भी सवाल किया.

मालिनी अवस्थी ने ट्वीट में लिखा

सोनी टीवी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि वो किस आधार पर इतने सालों से नेहा कक्कड़ को जज के रूप में साइन करते रहे हैं? शो पर मासूम बच्चे टैलेंट दिखाने के लिए आते हैं और आप लोग नेहा जैसे लोगों को जज के तौर पर रखते हैं. इन बच्चों के सामने ऐसे जज होने चाहिए जो समाज के लिए रोल मॉडल हों. नेहा कक्कड़ और उनकी अपमानजनक घटिया हरकतें निंदनीय हैं.

सोशल मीडिया पर भी फूटा गुस्सा

मालिनी अवस्थी ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने भी नेहा कक्कड़ के गाने की आलोचना की है. लोगों का कहना है कि उनके डांस स्टेप्स भद्दे होते हैं और इसका असर यंग जनरेशन पर पड़ता है. हालांकि, मालिनी अवस्थी के ट्वीट पर अब तक नेहा कक्कड़ की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे विवाद पर नेहा क्या जवाब देती हैं.

किसने लिखा और कंपोज किया ‘कैंडी शॉप’?

गाने ‘कैंडी शॉप’ के बोल नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. यह पहला मौका नहीं है जब नेहा कक्कड़ विवादों में आई हों. इससे पहले भी बॉलीवुड के कई ओरिजिनल गानों के रीमिक्स वर्जन को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इनमें ‘आंख मारे’, ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’, ‘लेंबरगिनी’ जैसे गाने शामिल हैं.

calender
18 December 2025, 12:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag