score Card

'दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा...', लोकसभा में PM मोदी की दहाड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में खुलासा किया कि 9 जून को अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के संभावित हमले की चेतावनी दी, जिस पर पीएम ने सख्त जवाब देते हुए कहा कि भारत किसी भी कीमत पर नहीं झुकेगा.

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि 9 जून की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उन्हें फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त वे भारतीय सेना के टॉप अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में व्यस्त थे. इस कारण उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, लेकिन बाद में उन्होंने खुद उपराष्ट्रपति को कॉल बैक किया.

प्रधानमंत्री ने बताया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उन्हें फोन पर बताया कि पाकिस्तान एक बड़ा सैन्य हमला करने की योजना बना रहा है. इस पर पीएम मोदी ने सख्त लहजे में जवाब दिया- अगर पाकिस्तान का ऐसा कोई इरादा है तो उसे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने दो टूक शब्दों में स्पष्ट कर दिया कि भारत किसी भी धमकी या दबाव में नहीं झुकेगा और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

दुनिया के किसी नेता ने नहीं कहा...: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देते हुए यह कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने मुझे यह नहीं कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रोका जाए. उनका यह बयान उस समय आया है जब विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर यह आरोप लगाया जा रहा था कि ऑपरेशन के दौरान भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव डाला गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा जो किसी की चेतावनियों से डर जाए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की सेना हर मोर्चे पर पूरी तरह सक्षम है और सरकार उस पर पूरा विश्वास करती है. पीएम मोदी ने देश की रक्षा नीति और सेना के आत्मविश्वास को लेकर विपक्ष की आलोचना का करारा जवाब दिया.

सेना को खुली छूट, पाकिस्तान को मिला कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के समय उन्होंने सेना को पूरी तरह खुली छूट दी थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि हमारी सैन्य कार्रवाई राष्ट्रहित में होनी चाहिए और इसका हर परिणाम पाकिस्तान को सोचना होगा. हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई हमें उकसाएगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन के दौरान जिस तरह सेना ने साहस, रणनीति और अनुशासन के साथ काम किया, उसने पूरी दुनिया को भारत की ताकत और संकल्प का अहसास करा दिया.

संसद में विपक्ष को भी दिखाया आईना

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग देश की सुरक्षा नीतियों पर राजनीति करते हैं, वे भारत के वीर जवानों का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आज जब भारत निर्णायक फैसले ले रहा है, तब कुछ दल अंतरराष्ट्रीय चेतावनियों का डर दिखाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं– भारत अब पीछे हटने वाला नहीं है.

calender
29 July 2025, 07:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag