score Card

मणिपुर के चुराचांदपुर में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मणिपुर के चुराचांदपुर में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों को बेहद नजदीक से गोली मारी गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों में एक 60 वर्षीय महिला भी शामिल है. पुलिस के अनुसार यह हमला दोपहर करीब 2 बजे मोंगजांग गांव के पास उस समय हुआ जब पीड़ित एक कार में सफर कर रहे थे. इस दैरान घात लगाकर बैठे हमलावरों ने वाहन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

बेहद नजदीक से मारी गई गोली

यह घटना चुराचांदपुर शहर से करीब सात किलोमीटर दूर हुई. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों को बेहद नजदीक से गोली मारी गई है, जिससे यह प्रतीत होता है कि हमला पूरी योजना के तहत किया गया था. पुलिस अब तक मृतकों की शिनाख्त नहीं कर पाई है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वे कौन थे, कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे.

अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. जांच के दौरान घटनास्थल से 12 से अधिक खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान भी जारी है, ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके.

जातीय और सांप्रदायिक तनाव से जूझ रहा मणिपुर 

मणिपुर पहले से ही जातीय और सांप्रदायिक तनाव से जूझ रहा है. इस तरह की हिंसक घटनाएं राज्य में हालात और खराब कर सकती हैं. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके. फिलहाल पूरा इलाका सतर्कता की स्थिति में है और जांच जारी है.

calender
30 June 2025, 06:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag