score Card

76th Republic Day Chief Guest: इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- 'उनसे बहुत कुछ सीखा'

76th Republic Day Chief Guest: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. यह समारोह कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जाएगा, जो देश की स्वतंत्रता और एकता का प्रतीक है. राष्ट्रपति की उपस्थिति इस विशेष अवसर को और भी महत्वपूर्ण बनाएगी, जिससे देशवासियों में गर्व और उत्साह का संचार होगा.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

76th Republic Day Chief Guest: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व और गरीबों के उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रेरणादायक बताया है. राष्ट्रपति सुबियांतो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं. यह उनकी पहली राजकीय यात्रा है. खास बात यह है कि 75 साल पहले भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर भी इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकरानो मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे.

पीएम मोदी के नेतृत्व को बताया प्रेरणादायक

आपको बता दें कि शनिवार रात राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष भोज के दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कहा, ''मैं यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं प्रोफेशनल राजनेता नहीं हूं, लेकिन जो दिल में होता है वही कहता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व और उनकी गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से मैंने बहुत कुछ सीखा है. उनका समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की मदद के लिए समर्पण हमारे लिए प्रेरणा है.''

भारत और इंडोनेशिया के ऐतिहासिक संबंधों की झलक

वहीं आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया. उन्होंने कहा, ''75 साल पहले, भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर भी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति मुख्य अतिथि थे. हमारे संबंध वर्षों से मजबूत बने हुए हैं.'' इस भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उपस्थित रहे.

calender
26 January 2025, 07:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag