score Card

Ladakh: लद्दाख में बड़ा हादसा, आर्मी का वाहन खाई में गिरा; 9 सैनिकों की मौत

Ladakh: शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से 9 सैनिकों की मौत हो गई. 

Ladakh: शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से 9 सैनिकों की मौत हो गई.

रक्षा अधिकारियों ने शनिवार को कहा, क्यारी शहर से 7 किमी दूर एक दुर्घटना में भारतीय सेना के 9 जवानों की जान चली गई जब उनका वाहन खाई में गिर गया. घटना में कई अन्य घायल हैं. सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे. दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई है. 

हादसे पर रक्षा मंत्री ने जताया दुख

इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शाम करीब 6.30 बजे हुआ. उन्होंने कहा, "सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे."

calender
19 August 2023, 09:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag