score Card

'मौत' की i20 कार का नया वीडियो आया सामने, लंबी दाढ़ी में कौन दिख रहा है?

दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई I20 कार का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे घटना से 11 दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में यह कार प्रदूषण नियंत्रण बूथ पर दिखाई दे रही है, जहां प्रदूषण की जांच की जा रही है. वीडियो में कार सवार 3 लोग भी दिख रहे हैं.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: लाल किले के समीप हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. इस बीच दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई I20 कार का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे घटना से 11 दिन पहले का बताया जा रहा है.

वीडियो में यह कार प्रदूषण नियंत्रण बूथ पर दिखाई दे रही है, जहां प्रदूषण की जांच की जा रही है. वीडियो में कार सवार 3 लोग भी दिख रहे हैं. सुरक्षा एजेंसी इस वीडियो की भी जांच में जुट गई है. देश की सुरक्षा एजेंसी हर एंगल से जांच कर रही है. 

वीडियो में  तारीक मौजूद

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल I20 कार (HR-26 CE 7674) का खरीदते समय प्रदूषण चेक कराया गया था. इस दौरान कार के साथ 3 लोग भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसा शक जताया जा रहा कि वीडियो में लंबी दाढ़ी में तारीक भी दिख रहा है, जिसके नाम पर डॉक्टर उमर से कार खरीदी थी.

सुनहरी मस्जिद के पास पार्क थी कार

वहीं, एक CCTV फुटेज से पता चला है कि जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, वह घटना से पहले तीन घंटे से अधिक समय तक ऐतिहासिक सुनहरी मस्जिद के पास पार्क रही थी और विस्फोट से ठीक कुछ मिनट पहले वहां से रवाना हुई.

फुटेज के अनुसार, कार दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में दाखिल होती है और 6:48 बजे वहां से तेजी से निकलती है. उसके लगभग दस मिनट बाद, शाम 7 बजे, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास विस्फोट हो जाता है. एक अन्य कैमरे में कार को घने ट्रैफिक के बीच चलता दिखाया गया है.

पीएम मोदी का सख्त रुख

आपको बता दें कि दिल्ली में लाल किले के समीप I20 कार में धमाका हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत व कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी. इस धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त रुख अपनाया है.

उन्होंने मंगलवार को भूटान की राजधानी थिम्पू से बयान जारी करते हुए कहा कि इस साजिश के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. सभी दोषियों को कटघरे में लाया जाएगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस घटना को भयावह और हृदय विदारक बताया और कहा कि वे पीड़ित परिवारों के दर्द को भली-भांति समझते हैं.
 

calender
11 November 2025, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag