केदारनाथ यात्रा में हादसा: खाई में गिरे श्रद्धालु, दो की मौत, एक लापता
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान बुधवार को जंगल चट्टी के पास पोल नंबर 153 पर बड़ा हादसा हुआ. कुछ यात्री पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिर गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, तीन घायल हैं और एक शख्स लापता है, जिसकी तलाश जारी है.

उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ से बुधवार 18 जून को एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. यहां गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगल चट्टी क्षेत्र में पोल नंबर 153 के पास बड़ा हादसा हो गया. यात्रा पर जा रहे कुछ लोग अचानक फिसलकर पहाड़ी से नीचे खाई में जा गिरे. इस दर्दनाक घटना में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही एक व्यक्ति लापता भी है, जिसकी तलाश तेजी से जारी है.
हादसे की जानकारी मिलते ही DDRF और पुलिस की टीमों को मौके पर रवाना किया गया. राहत एवं बचाव कार्य को प्राथमिकता देते हुए जंगल चट्टी में तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अब तक दो अज्ञात मृतकों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक घायल को सफलतापूर्वक खाई से निकालकर कंडी के ज़रिए गौरीकुंड भेजा गया है. बाकियों को निकालने के लिए बचाव दल खाई में उतरा है.
बारिश और भूस्खलन बना खतरा
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे घटी. उस वक्त यात्रियों का जत्था जंगल चट्टी पार कर रहा था. बताया जा रहा है कि खतरनाक और फिसलन भरे रास्तों पर चलते हुए श्रद्धालु अचानक असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर पड़े. बीते कुछ दिनों से केदारनाथ क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिससे रास्ते बेहद फिसलन भरे हो गए हैं. इसके चलते बार-बार हादसे हो रहे हैं.
पहले भी हो चुका है हादसा
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले रविवार, 15 जून को भी एक यात्री की मौत हो गई थी, जब बरसाती नाले में अचानक मलबा आने से कई लोग उसकी चपेट में आ गए थे. उस समय दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और रास्ता भी बाधित हो गया था, जिस कारण सोनप्रयाग से आगे यात्रा को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था.
प्रशासन की अपील: मौसम देखकर ही करें यात्रा
बार-बार हो रही घटनाओं को देखते हुए प्रशासन और मौसम विभाग की ओर से विशेष चेतावनी जारी की गई है. केदारनाथ में फिलहाल बारिश का अलर्ट जारी है और प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं. स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.


