score Card

25 दिन में 119 कॉल! 'बेवफा' सोनम केस में नया खुलासा, संजय वर्मा की एंट्री से मचा हड़कंप

BTS फैंस के लिए खुशखबरी! ग्रुप के सबसे पॉपुलर मेंबर्स में से एक SUGA उर्फ मिन यूंगी 21 जून 2025 को आधिकारिक रूप से अपनी मिलिट्री सर्विस पूरी करने जा रहे हैं. BigHit Music ने इस बड़ी अपडेट की पुष्टि कर दी है, साथ ही फैंस से खास अपील की है कि वे उनकी डिस्चार्ज साइट पर न जाएं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हनीमून पर शिलॉन्ग पहुंचे राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब इस केस में नए खुलासे सामने आ रहे हैं. सोनम रघुवंशी के कॉल डिटेल्स से पुलिस को एक संदिग्ध शख्स का सुराग मिला है, जिसका नाम है संजय वर्मा. महज़ 25 दिनों में सोनम ने इस व्यक्ति को 119 बार कॉल किया था.

अब मेघालय पुलिस की एसआईटी इस दिशा में गहराई से जांच कर रही है. राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को एक गहरी खाई से बरामद हुआ था. अब तक इस मामले में सोनम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

कौन है संजय वर्मा?

मेघालय पुलिस की एसआईटी को सोनम के कॉल डिटेल्स खंगालने पर संजय वर्मा नाम के युवक का नाम सामने आया है. 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने उसे 119 बार कॉल किया. पुलिस को शक है कि राजा की हत्या में इस युवक की भी भूमिका हो सकती है. फिलहाल उसका नंबर बंद आ रहा है और उसकी तलाश जारी है.

हत्या के बाद आत्मसमर्पण

2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में एक झरने के पास गहरी खाई से बरामद हुआ था. इसके बाद 7 जून को सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया. फिर उसे पटना, कोलकाता होते हुए गुवाहाटी और वहां से शिलॉन्ग लाया गया. 11 जून को उसे और बाकी चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

सोनम का कबूलनामा

कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने अपने पति की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली थी. जब पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाह से आमना-सामना करवाया, तो सोनम ने पूरी सच्चाई बता दी. पुलिस के अनुसार, सोनम ने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की है.

सोनम के व्यवहार की जांच

राजा रघुवंशी के परिवार से पूछताछ के लिए शिलॉन्ग पुलिस की टीम मंगलवार को इंदौर स्थित उसके घर पहुंची. तीन अधिकारियों ने राजा के भाई विपिन रघुवंशी और मां से सवाल किए. सोनम की शादी के बाद के व्यवहार और परिवार के साथ उसकी बातचीत पर जानकारी ली गई.विपिन ने बताया, "हम सोनम के जेठ हैं, इसलिए सीधे बातचीत नहीं होती थी. हमने उसे बहुत ज्यादा देखा भी नहीं था, इसलिए उसके व्यवहार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकते."

पुलिस ने मां से पूछा सवाल

पुलिस ने राजा की मां से भी पूछताछ की और जानने की कोशिश की कि क्या सोनम के घर में रहने के दौरान कोई असामान्य गतिविधि या तनाव महसूस किया गया था. हालांकि, परिवार इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया.

अब पुलिस की नजर संजय वर्मा पर

सोनम और संजय वर्मा के बीच लगातार कॉल्स और गहन बातचीत के बाद अब पुलिस की नजर संजय पर टिक गई है. उसका फोन बंद है और उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा. पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि संजय की इस हत्याकांड में क्या भूमिका थी और कहीं वह मास्टरमाइंड तो नहीं?

अब तक की कार्रवाई में क्या हुआ?

2 जून: राजा का शव सोहरा की खाई से बरामद

7 जून: सोनम ने गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण

11 जून: सभी 5 आरोपी कोर्ट में पेश, पुलिस कस्टडी

18 जून: संजय वर्मा की तलाश में पुलिस सक्रिय

calender
18 June 2025, 01:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag