कपूर बहनों की 'पूजा' वाली 9 फिल्में, कौन हिट, कौन फ्लॉप? एक को नहीं मिली एक भी ब्लॉकबस्टर!
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बार-बार एक ही नाम वाले किरदार निभाए हैं. इस लिस्ट में कपूर परिवार की दोनों बेटियां करीना कपूर और करिश्मा कपूर का नाम है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे रहे हैं जो बार-बार एक ही नाम वाले किरदार निभाते नजर आए. जैसे सलमान खान का ‘प्रेम’ और शाहरुख खान का ‘राहुल’. लेकिन इस मामले में कपूर परिवार की दोनों बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ने अपने करियर में कुल 9 फिल्मों में ‘पूजा’ नाम का किरदार निभाया है. आइए जानते हैं किसकी कौन-सी फिल्म हिट रही और कौन फ्लॉप हुई.
करिश्मा कपूर पांच बार बनीं ‘पूजा’
1. खुद्दार (1994)-एवरेज से ज्यादा
गोविंदा और करिश्मा की यह फिल्म तमिल रीमेक थी. लगभग 2 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म 4 करोड़ से ज्यादा कमाई कर गई. करिश्मा ने इसमें ‘पूजा’ का किरदार निभाया.
2. बीवी नंबर 1 (1995)-सुपरहिट
सलमान खान के साथ करिश्मा का पूजा मेहरा वाला रोल लोगों को खूब पसंद आया. करीब 12 करोड़ की फिल्म ने लगभग 50 करोड़ का बिजनेस किया. यानी यह सुपरहिट रहा.
3. साजन चले ससुराल (1996)-सुपरहिट
गोविंदा-करीना की इस कॉमेडी फिल्म में करिश्मा पूजा दासचंदानी का किरदार निभाई थी. यह उस साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल रही.
4. सपूत (1996)-फ्लॉप
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ आई इस फिल्म में करिश्मा का नाम था पूजा सिंघानिया. कमाई ठीक-ठाक होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप मानी गई.
5. हां मैंने प्यार किया (2002)-फ्लॉप
अक्षय और अभिषेक के साथ बनी इस रोमांटिक फिल्म में करिश्मा ‘पूजा कश्यप’ थीं. 11 करोड़ की लागत पर 19 करोड़ की कमाई के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.
करीना कपूर चार बार बनीं ‘पूजा’
1. कभी खुशी कभी गम (2001)-ब्लॉकबस्टर
करीना की ‘पू’ यानी पूजा का स्टाइल आज भी पॉपुलर है. करण जौहर की इस फिल्म ने 135 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और विदेशी बाजारों में नया रिकॉर्ड बनाया.
2. मुझे कुछ कहना है (2001)-सुपरहिट
तुषार कपूर के साथ आई इस फिल्म में करीना पूजा सक्सेना बनीं. 7 करोड़ में बनी फिल्म ने 29 करोड़ का बिजनेस करके सुपरहिट दर्जा पाया.
3. जीना सिर्फ मेरे लिए (2002)-फ्लॉप
तुषार के साथ दूसरी बार जोड़ी बनाते हुए करीना पूजा खन्ना के किरदार में दिखीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.
4. टशन (2008)-एवरेज से कम
अक्षय, सैफ और अनिल कपूर के साथ बनी इस एक्शन-कॉमेडी में करीना फिर बनीं पूजा. 31 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.
कुलमिलाकर करिश्मा ने जहां पांच बार ‘पूजा’ बनकर दो सुपरहिट दीं, वहीं करीना ने चार फिल्मों में एक बड़ी ब्लॉकबस्टर (K3G) दी. दिलचस्प बात यह है कि करिश्मा को एक भी ब्लॉकबस्टर पूजा फिल्म नहीं मिली, जबकि करीना की ‘पू’ आज भी आइकॉनिक मानी जाती है.


