रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर की कहानी हुई लीक, जानें क्या है मूवी की स्टोरी
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस फिल्म को CBFC सर्टिफिकेट A दे दिया है. इसी बीच रिलीज से पहले फिल्म की कहानी लीक हो गई है.

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर लगातार कठिनाइयों का सामना कर रही है. हाल ही में मेजर मोहित शर्मा के परिवार वालें इस फिल्म का बगावत करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, हालांकि डिटेल्ड रिव्यू के बाद ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने अब फिल्म को सर्टिफाई कर दिया है, यानी की अब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो सकता है.
मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता का आरोप
फिल्म धुरंधर को लेकर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी लगाते हुए कहा था कि इस फिल्म को बिना सहमति लिए बनाया गया है. परिवारवालों ने कोर्ट से अपील की थी कि CBFC सर्टिफिकेशन देने से पहले फिल्म की दोबारा जांच करें.
इस अपील के बाद सोच-विचार कर इन आपत्तियों को खारिज कर दिया गया और इस फिल्म के लिए बोर्ड की मंजूरी दे दी गयी. यानी कि निर्धारित तारीख 5 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
धुरंधर की कहानी लीक
CBFC द्वारा इस फिल्म को 214 मिनट (3 घंटे 34 मिनट) की अवधि के साथ A सर्टिफिकेट दिया गया है. इस सर्टिफिकेट से पता चला कि फिल्म की असली कहानी क्या है. आपको बता दें, फिल्म की कहानी 1999 में आईसी-814 अपहरण और 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले की पृष्ठभूमि पर आधारित भारत के खुफिया ब्यूरो प्रमुख अजय सान्याल पर आधारित है, जिसमे सान्याल पाकिस्तान से संचालित एक शक्तिशाली आतंकवादी नेटवर्क में घुसपैठ करने और उसे खत्म करने के लिए एक मिशन तैयार करते हैं.
इस मिशन को वे अंजाम देने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को भर्ती करते हैं, जिसको लेकर किसी को भी कोई शक ना हों. वहीं पंजाब का एक 20 साल का लड़का, जिससे बदला लेने के लिए अपराध करने के आरोप में बंदी बना लिया जाता है. उस लड़के की क्षमता और साहस को देखते हुए सान्याल उसे कराची के क्रूर अंडरवर्ल्ड माफिया में सेंध लगाने में सक्षम हथियार के रूप में ढालने का फैसला करते हैं. इस फिल्म का सारांश ट्रेलर से काफी अलग देखने को मिलेगा.


