score Card

पवन सिंह ने एक बार फिर दिखाई अपनी पॉवर, नए गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया तूफान

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना 'धमाका' रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. फैंस इस नए गाने को जमकर शेयर कर रहे हैं.

नई दिल्ली: भोजपुरी जगत में पावर स्टार पवन सिंह का नाम ही एक ट्रेंड बन चुका है. पहले पवन सिंह को पावर स्टार कहा जाता था, लेकिन अब उन्हें पावर स्टार के साथ-साथ TRP किंग भी कहा जाने लगा है. एक्टर जहां भी जाते है, TRP ले आते हैं. कुछ समय पहले उन्हें रियलिटी शो राइज एंड फॉल में देखा गया. पवन सिंह के कारण इस शो की टीआरपी टॉप पर चल रही थी, जिसके कारण यह शो बिग बॉस 19 को टक्कर दे रहा था. 

एक बार फिर टीआरपी को लेकर पवन सिंह चर्चा में है. यह टीआरपी कहीं और नहीं बल्कि उनके नए गाने पर देखने मिल रही है. यूट्यूब पर पवन सिंह का नया गाना 'धमाका' रिलीज हो गया है. 

पवन सिंह के गाने ने मचाया धमाका 

भोजपुरी संगीत जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, क्योंकि लंबे समय के बाद पवन सिंह नया गाना रिलीज हुआ है. पावरस्टार जब भी स्क्रीन पर नजर आते है हमेशा एनर्जी के साथ तूफान खड़ा कर देते हैं. उनका भोजपुरिया अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है.

पार्टी से लेकर शादी बारात तक पवन सिंह का गाना यूपी-बिहार के साथ-साथ पूरे हिन्दुस्तान में सुना जाता है. वैसे भी शादी-विवाह का सीजन चल रहा है, ऐसे में लोग भोजपुरी गानों पर जमकर डांस करते हैं. इसी बीच पवन सिंह का नया गाना 'धमाका' रिलीज हो गया है, जो धीरे-धीरे ट्रेंडिंग बनता जा रहा है.

कुछ ही घंटों में वायरल हुआ गाना 

पवन सिंह का नया गाना 'धमाका' सारेगामा हम नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. यह गाना मात्र 13 घंटों में 20 लाख के पार चला गया है. एक लाख से ज्यादा इसपर लाइक्स आए हैं. वहीं फैंस इसपर भर-भरके कमैंट्स कर रहे हैं. बता दें, इस गाने में पवन सिंह ने जोरदार डांस किया है, उनके डांस स्टेप्स चर्चा का विषय बन रहा है.

इस गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु के साथ दिखाई दे रहे हैं. एक बार फिर इन दोनों की केमिस्ट्री को लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी  सनी सोनकर ने की है. इस गाने को डायरेक्ट गोल्डी जायसवाल ने किया है. जबकि इस गाने को पवन सिंह के साथ-साथ शिल्पी राज ने गाया है. 

calender
02 December 2025, 08:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag