score Card

मान सरकार ने पूरा किया वादा, पंजाब को मिला फगवाड़ा में शानदार विश्व-स्तरीय स्कूल ऑफ़ एमिनेंस

  फगवाड़ा के सरकारी स्कूल में आया बड़ा बदलाव अब पूरे पंजाब की शिक्षा का नज़ारा बदल रहा है। मान सरकार ने करोड़ों की लागत से इस पुराने स्कूल को शानदार “स्कूल ऑफ़ एमिनेंस” बना दिया है, जहाँ गरीब परिवारों के बच्चों को भी अब विश्व-स्तरीय शिक्षा मुफ्त मिलती है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

पंजाब न्यूज. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा था कि पंजाब में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी जाएगी। अब वही वादा पूरा होता दिख रहा है। फगवाड़ा का सरकारी स्कूल इसका बड़ा उदाहरण है। यह स्कूल पहले टूटा-फूटा और उपेक्षित था। आज यहाँ करोड़ों की लागत लग चुकी है।

ओल्ड टू आउटस्टैंडिंग प्रभाव

छात्र खुद इस स्कूल को “ओल्ड टू आउटस्टैंडिंग” कह रहे हैं। पहले बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते थे, लेकिन अब वे इसी सरकारी स्कूल में दाखिला ले रहे हैं। वजह आसान है—अब यहाँ की सुविधाएं किसी भी महंगे निजी स्कूल से कम नहीं हैं। यह बदलाव विरोधियों के लिए भी जवाब है।

पढ़ाई में वर्ल्ड-क्लास सुविधा

यहाँ हाई-टेक क्लासरूम बनाए गए हैं। साइंस की आधुनिक लैब भी है जहाँ प्रयोग होते हैं। बच्चों को डिजिटल और इंटरैक्टिव पढ़ाई कराई जा रही है। बड़े सपने वाले छात्रों के लिए JEE और NEET की मुफ्त कोचिंग दी जा रही है। हर बच्चे को अपने भविष्य के लिए सही तैयारी मिल रही है।

खेल और सुरक्षा में सुधार

स्कूल में एस्ट्रोटर्फ़ फुटबॉल ग्राउंड भी तैयार हो रहा है। यहाँ के बच्चों ने बॉक्सिंग में राज्य स्तर पर मेडल भी जीता है। स्कूल पूरी तरह सुरक्षित है, हर जगह साफ-सुथरी सुविधा है। नए टॉयलेट, आधुनिक लाइब्रेरी, गार्ड और सुन्दर इमारत—सबकुछ बच्चों के लिए।

आसान सफर, नई उम्मीदें

स्कूल बस सेवा शुरू की गई है ताकि दूर-दराज़ के बच्चे भी आसानी से पढ़ाई करने आ सकें। पहले परिवारों को चिंता होती थी, आज कोई परेशानी नहीं। एक साधारण सरकारी स्कूल, अब बच्चों की जिंदगी बदलने वाला केंद्र बन चुका है। यह असली शिक्षा क्रांति की पहचान है।

पूरे पंजाब में विस्तार

फगवाड़ा का काम सिर्फ शुरुआत है। पंजाब सरकार ने 118 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को “स्कूल ऑफ एमिनेंस” में बदल दिया है। इससे पूरे राज्य के गरीब और मध्यवर्गीय बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा मिल रही है। लक्ष्य साफ़ है—हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े।

सोशल मीडिया पर वाहवाही

इस स्कूल की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। लोग कह रहे हैं—मान सरकार ने काम बोलकर दिखाया है। फगवाड़ा का यह स्कूल पंजाब के सुनहरे भविष्य की नींव है। बच्चों की मुस्कान और माता-पिता का भरोसा—यही सबसे बड़ी सफलता है।

calender
04 December 2025, 05:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag