score Card

भारत आ रहे थे रूसी राष्ट्रपति लेकिन पुतिन की विमान पर टिकी थी पूरी दुनिया की नजर...बनी सबसे ज्यादा ट्रैक होने वाली फ्लाइट

दिल्ली पहुंचते ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान फ्लाइटरडार24 पर दुनिया की सबसे अधिक ट्रैक की गई उड़ान बना, जिसे 1,700 से अधिक लोगों ने लाइव मॉनिटर किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : फ्लाइट रडार 24 के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम दिल्ली में उतरा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान उस दिन दुनिया का सबसे अधिक ट्रैक किया जाने वाला विमान बन गया. 23वें भारत–रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पुतिन का पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. फ्लाइटरडार ने बताया कि पुतिन के सरकारी विमान को वास्तविक समय में 1,700 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने ट्रैक किया, जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है.

फ्लाइटरडार24 ने शेयर किया ट्रैकिंग डेटा

आपको बता दें कि वास्तविक समय में वैश्विक हवाई यातायात ट्रैक करने वाली सेवा फ्लाइटरडार24 ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुतिन के विमान की उड़ान उस दिन उनकी "सबसे अधिक ट्रैक की गई" उड़ान रही. प्लेटफ़ॉर्म द्वारा जारी किए गए स्क्रीनशॉट में यह साफ दिखा कि हज़ारों उपयोगकर्ता लगातार विमान की स्थिति पर नज़र रख रहे थे. फ्लाइटरडार24 उपयोगकर्ताओं को दुनिया के किसी भी हिस्से में उड़ने वाले विमानों की स्थिति लाइव देखने की सुविधा देता है.

चार साल बाद भारत आए पुतिन
पुतिन के भारत आने का यह दौरा चार साल बाद हो रहा है, इसलिए हवाई अड्डे पर उनका स्वागत विशेष रूप से गर्मजोशी भरा रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने उतरते ही पुतिन को गले लगाकर उनका अभिनंदन किया और दोनों नेता एक ही वाहन में एयरपोर्ट से रवाना हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी उन्हें लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर ले गए, जहां उनके सम्मान में निजी रात्रिभोज रखा गया.

हैदराबाद हाउस में आज होगा शिखर सम्मेलन
शुक्रवार को दोनों नेता हैदराबाद हाउस में औपचारिक मुलाकात करेंगे, जहाँ 23वें भारत–रूस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा साझेदारी और द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा होने की उम्मीद है. हाल ही में रूस–अमेरिका ऊर्जा व्यापार संबंधों पर पुतिन की टिप्पणी ने इस वार्ता को और दिलचस्प बना दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि अमेरिका रूसी ईंधन खरीद सकता है, तो भारत को ऐसा करने से क्यों रोका जाए.

दिल्ली में कड़े ट्रैफिक प्रतिबंध लागू
पुतिन–मोदी वार्ता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. राजधानी में कई प्रमुख मार्गों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवाजाही सीमित रखी गई है. पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान प्रमुख रूटों से बचें और समय से पहले निकलें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. यह पुतिन की 2021 के बाद भारत की पहली यात्रा है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी पिछले वर्ष मॉस्को में उनसे मुलाकात कर चुके हैं.

calender
05 December 2025, 08:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag