score Card

जनता दर्शन में CM योगी ने दिया आश्वासन हर समस्या का होगा समाधान

गोरखपुर में आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दरबार कुछ अलग ही नजारा पेश कर रहा था. सैकड़ों लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. कोई इलाज के लिए पैसे की बात कर रहा था, तो कोई जमीन-जायदाद के झमेले में फंसा था.सीएम योगी ने एक-एक करके सबकी बात सुनी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु आर्थिक सहायता मांगने आए लोगों को आश्वस्त किया कि वे बिना चिंता उच्चीकृत अस्पतालों में उपचार कराएं, सरकार पूरी मदद देगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता चाहिए, उनके इस्टीमेट तुरंत तैयार कर शासन को भेजे जाएं, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जा सके. गोरखनाथ मंदिर में करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है, हर समस्या का प्रभावी समाधान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई हो, और पात्र व्यक्ति को तुरंत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. जमीन कब्जे या दबंगई की शिकायत पर कठोर कानूनी कदम उठाने के निर्देश भी दिए. कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगते पहुंचे, जिनमें एक बेटी भी शामिल थी, जिसे सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि चिंता मत करो, इलाज कराओ, पैसे की व्यवस्था कर दी जाएगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag