score Card

500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर पर फहराया गया धर्म ध्वज

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के स्वर्णिम शिखर पर आज भगवा धर्म ध्वज लहरा उठा. हवा में फहराती यह पताका देखते ही पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. इस ऐतिहासिक क्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में मत्था टेका और भगवान श्रीराम को साश्तांग प्रणाम किया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

अयोध्या में आज इतिहास का दुर्लभ क्षण साकार हुआ, जब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया गया और पूरा शहर उत्सव के रंग में डूब गया. अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर भगवान राम को प्रणाम किया और कहा कि “सदियों की वेदना आज विराम पा रही है, सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. प्रधानमंत्री ने इस ध्वज को भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक बताया और कहा कि यह ध्वजा संघर्ष से सृजन, साधना और समाज की शक्ति का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से गरीबी, भेदभाव और हीन भावना से मुक्त समाज बनाने की अपील करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हम सबके सामूहिक प्रयास से ही संभव है. पीएम मोदी ने आत्मविश्वास जगाते हुए जोर दिया कि आने वाले वर्षों में भारत को मानसिक गुलामी से पूरी तरह मुक्त करना होगा.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag