बॉलीवुड स्टार मिथुन की जब रूस में दिखी थी गजब की दीवानगी, प्रधानमंत्री को भी रद्द करनी पड़ी थी रैली
भारत और रूस के बीच सिर्फ राजनीतिक दोस्ती ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के प्रति रूसी दर्शकों का प्रेम भी दशकों से कायम है. कई भारतीय सितारों ने रूस में लोकप्रियता हासिल की, जिसमे मिथुन चक्रवर्ती का नाम सबसे पहले लिया जाता है.

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं और इस मुलाकात के बीच एक बार फिर भारत-रूस के सांस्कृतिक रिश्तों की चर्चा तेज हो गई है. दोनों देशों के बीच सिर्फ राजनीतिक दोस्ती ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के प्रति रूसी दर्शकों का प्रेम भी दशकों से कायम है. कई भारतीय सितारों ने वहां लोकप्रियता हासिल की, लेकिन जिस कलाकार ने रूसी जनता के दिलों में तूफान मचा दिया, वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती थे.
रूस में बॉलीवुड का क्रेज
रूस में भारतीय फिल्मों की दीवानगी नई नहीं है. राज कपूर से लेकर आधुनिक फिल्मों तक, बॉलीवुड ने यहां कई बार जादू चलाया है. लेकिन मिथुन चक्रवर्ती का प्रभाव बाकी सितारों से कहीं ज्यादा देखा गया. उनकी लोकप्रियता इस हद तक बढ़ गई थी कि रूस के प्रधानमंत्री को अपनी राजनीतिक रैली को भी रद्द करना पड़ा क्योंकि उसी समय जनता मिथुन की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी थी.
'डिस्को डांसर' ने रचा इतिहास
1982 में रिलीज हुई फिल्म डिस्को डांसर ने न सिर्फ भारत में, बल्कि जापान से लेकर रूस तक तहलका मचा दिया था. फिल्म के गाने, खासकर “जिमी जिमी, आजा आजा”, आज भी रूस में एक लोकप्रिय धुन की तरह बजते हैं. मिथुन के डांस मूव्स और उनका अंदाज रूसी युवाओं के दिल में बस गया.
जब यह फिल्म रूस में रिलीज हुई, तो वहां के लोगों ने मिथुन को सुपरस्टार का दर्जा दे दिया था. वे रूस पहुंचे तो हजारों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. खासकर रूसी लड़कियों के बीच उनकी लोकप्रियता असाधारण स्तर पर थी.
पीएम को रद्द करनी पड़ी थी रैली
एक दिलचस्प किस्सा अक्सर याद किया जाता है. IMDB के अनुसार, मिथुन की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि जिस दिन वे रूस पहुंचे, उसी समय निर्धारित रूस के प्रधानमंत्री की रैली लोगों की भीड़ के कारण रद्द करनी पड़ी. लोग रैली में जाने की बजाय मिथुन को देखने और उनके गानों पर झूमने में अधिक उत्साहित थे.
रूसी भाषा में गाए गए भारतीय गाने
मिथुन के कई गानों को रूसी कलाकारों ने अपने अंदाज में गाया. “जिमी जिमी” के कई रूसी वर्जन आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यह साबित करता है कि भारतीय संगीत और बॉलीवुड का प्रभाव रूस में कितना गहरा है.


