score Card

एक और इतिहास रचने के करीब पहुंचे विराट कोहली, विशाखापट्टनम में टूटेगा रिकॉर्ड...लगेगी शतकों की हैट्रिक!

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगा चुके हैं. अब उनके पास 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में लगातार तीन शतक ठोकने का सुनहरा मौका है. इससे पहले भी उन्होंने साल 20218 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन शतक ठोके थे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मुकाबलों में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. कोहली ने पहले दो वनडे मैचों में शतक लगाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया है. उनके लिए तीसरे वनडे में शतक लगाना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का मौका भी है.

पहले दो वनडे में कोहली का कमाल

आपको बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने 135 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के जड़े, और उनकी पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया. दूसरे वनडे में भी कोहली ने अपनी लय जारी रखते हुए 102 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी इस जबरदस्त बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को लगातार दोनों मैचों में बड़ी स्कोरिंग पोजिशन में पहुंचाया और टीम इंडिया की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई.

तीसरे वनडे में ऐतिहासिक कीर्तिमान का मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जाएगा. अगर इस मैच में विराट कोहली शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो वह लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले उन्होंने यह कारनामा साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. अब कोहली के पास इस पुरानी उपलब्धि को दोहराने का सुनहरा अवसर है, जो उनके करियर के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगा.

सीरीज का रोमांच और निर्णायक मुकाबला
वर्तमान में भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहला मैच भारत ने 17 रनों से जीत लिया था, जबकि दूसरे मैच में अफ्रीकी टीम ने 110 रनों की दमदार पारी खेलकर मुकाबला अपने नाम किया. भारत ने दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाए. अब तीसरा वनडे निर्णायक साबित होगा और जो टीम यह मैच जीतेगी, वही सीरीज जीतकर घर लौटेगी.

तीसरे मैच में भी शतक लगाने की संभावना 
कोहली की इस लय और तीसरे मैच में शतक लगाने की संभावना ने फैंस में उत्साह और रोमांच का माहौल बना दिया है. उनके प्रदर्शन पर न केवल भारतीय टीम की जीत, बल्कि व्यक्तिगत कीर्तिमान और क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद भी टिकी है. इस मुकाबले को पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी बेहद ध्यान से देख रहे हैं.

calender
05 December 2025, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag