score Card

लग्जरी कारों को छोड़कर सफेद फॉर्च्यूनर में सवार हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति पुतिन, जानें क्यों हो रही इसकी चर्चा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिनों के लिए भारत दौरे पर हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी द्वारा स्वागत के बाद दोनों एक सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर में बैठकर निकल पड़े.

नई दिल्ली: रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. लेकिन असली सरप्राइज उस वक्त मिला, जब औपचारिक अभिवादन के बाद दोनों नेता एक साधारण दिखने वाली सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर में बैठकर निकल पड़े.  दो बड़े नेताओं को एक सामान्य एसयूवी में एक साथ जाते देख हर कोई चकित रह गया. 

एयरपोर्ट से पीएम आवास तक ‘अनएक्स्पेक्टेड’ सफर

आमतौर पर दुनिया के टॉप लीडर्स बेहद सुरक्षित और हाई-क्लास वाहनों में सफर करते हैं. लेकिन इस बार न तो पीएम मोदी अपनी रेगुलर रेंज रोवर में दिखे और न ही पुतिन अपने अत्याधुनिक सुरक्षा वाली Aurus Senat लिमोजिन में. दोनों नेताओं ने एक साधारण सी दिखने वाली फॉर्च्यूनर को चुना और उसी में 7, लोक कल्याण मार्ग तक पहुचें. यही कारण है कि यह कार रातों-रात चर्चा का विषय बन गई.

क्यों हो रही है इस फॉर्च्यूनर की चर्चा?

जिस SUV में दोनों नेता सफर करते दिखाई दिए, उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से मिली जानकारी ने लोगों को और उत्सुक कर दिया. यह वाहन सिग्मा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट है, जो BS-VI मानकों पर आधारित है. अप्रैल 2024 में रजिस्टर हुई यह फॉर्च्यूनर हाल ही में अपडेट किए गए VIP फ्लीट का हिस्सा है. इसका फिटनेस सर्टिफिकेट 2039 तक और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जून 2026 तक मान्य है. सुरक्षा और भरोसे के लिहाज से यह एसयूवी पूरी तरह सही है.

Aurus Senat की जगह भारतीय फॉर्च्यूनर क्यों?

राष्ट्रपति पुतिन जहां भी विदेश यात्रा करते हैं, वहां आमतौर पर उनकी आधिकारिक Aurus Senat हमेशा मौजूद रहती है. यह लिमोजिन दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में गिनी जाती है. लेकिन इस बार पुतिन ने विदेशी सुरक्षा वाहन की बजाय भारतीय फॉर्च्यूनर में सफर करना चुना. 

यह फैसला सिर्फ सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं था, बल्कि दोनों देशों के बीच भरोसे, सहजता और मजबूत रिश्तों का प्रतीक बन गया. दो दिग्गजों की एक सामान्य एसयूवी में यह यात्रा दुनिया को एक नई तरह की मित्रता का संदेश देती दिखी. 

कैसी है टोयोटा फॉर्च्यूनर?

फॉर्च्यूनर भारत में शक्ति, भरोसे और मजबूती का प्रतीक मानी जाती है. राजनीतिक काफिलों से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तक, यह SUV लंबे समय से पसंद की जाती रही है. इसका 2.8 लीटर डीजल इंजन लगभग 201 बीएचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क प्रदान करता है. ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, फोर-व्हील-ड्राइव और मजबूत बॉडी इसे कठिन रास्तों पर भी बेजोड़ बनाते हैं.

calender
05 December 2025, 01:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag