score Card

लैक्मे और वेस्टसाइड की नींव रखने वालीं सिमोन टाटा का निधन

स्विस-भारतीय व्यवसायी सिमोन टाटा का बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. वह 95 वर्ष की थीं. उनके योगदान ने महिलाओं के ड्रेसिंग टेबल और वार्डरोब को बदलने में अहम भूमिका निभाई. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

स्विस-भारतीय व्यवसायी सिमोन टाटा का बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. वह 95 वर्ष की थीं. सिमोन टाटा का नाम भारतीय महिलाओं के लिए सिर्फ़ एक व्यावसायिक पहचान तक सीमित नहीं था, बल्कि वे उनके जीवन के एक हिस्से जैसी बन गई थीं. उनके योगदान ने महिलाओं के ड्रेसिंग टेबल और वार्डरोब को बदलने में अहम भूमिका निभाई. 

नवल टाटा से विवाह के बाद भारत आईं सिमोन टाटा 

सिमोन टाटा 1950 के दशक में नवल टाटा से विवाह के बाद भारत आईं. उन्होंने भारतीय महिलाओं की सुंदरता और उनकी प्राथमिकताओं को समझने की कोशिश की. जब लैक्मे एक नया ब्रांड था, तब उन्होंने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई. पहले टीम का हिस्सा बनकर और फिर अध्यक्ष बनकर उन्होंने लैक्मे को लिपस्टिक, काजल और कॉम्पैक्ट के लिए भारत का एक भरोसेमंद नाम बना दिया. लैक्मे सिर्फ़ मेकअप नहीं, बल्कि एक पूरी भावना बन गया. सिमोन ने मेकअप को भारतीय महिलाओं के लिए सुलभ, सहज और अपराधबोध-मुक्त बनाया.

इसके बाद उन्होंने फैशन रिटेल में भी योगदान दिया और वेस्टसाइड के पीछे की कंपनी ट्रेंट की स्थापना में मदद की. वेस्टसाइड स्टोर की साफ-सुथरी व्यवस्था, व्यवस्थित सेक्शन और आधुनिक फैशन का सहज अनुभव, भारतीय मध्यम वर्गीय खरीदारों के लिए उनके दृष्टिकोण का हिस्सा था. उनके प्रयासों ने फैशन को आम लोगों के लिए सुलभ और आरामदायक बनाया.

सिर्फ व्यवसाय तक ही सीमित नहीं रहकर, उन्होंने सर रतन टाटा इंस्टीट्यूट जैसे संस्थानों का मार्गदर्शन भी किया, जिन्होंने मुंबई में शिल्प, दान और सामुदायिक कार्यों को जोड़ा. उनका जीवन यह दिखाता था कि महिलाओं का काम, कमाई और समाज में भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण है.

रतन टाटा के अंतिम संस्कार में दिखी सार्वजनिक उपस्थिति 

सिमोन टाटा, टाटा परिवार का प्रतिष्ठित हिस्सा थीं. वह दिवंगत रतन टाटा की सौतेली मां और नोएल टाटा की माता थीं, लेकिन उन्होंने अपने दम पर एक मजबूत पहचान बनाई. 2006 में सेवानिवृत्त होने के बाद वे सार्वजनिक रूप से कम ही दिखाई दीं. उनकी आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति रतन टाटा के अंतिम संस्कार में थी.

उनके निधन के बाद, नोएल टाटा ने टाटा ट्रस्ट्स के अध्यक्ष का पद संभाला. सिमोन टाटा का जीवन भारतीय व्यवसाय, फैशन और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा.

calender
05 December 2025, 08:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag