score Card

Airtel ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के बंद किए ये दो प्रीपेड प्लान

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भारत में अपने दो लोकप्रिय प्रीपेड डेटा पैक 121 रुपये और 181 रुपये वाले रिचार्ज को बिना किसी औपचारिक घोषणा के बंद कर दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भारत में अपने दो लोकप्रिय प्रीपेड डेटा पैक 121 रुपये और 181 रुपये वाले रिचार्ज को बिना किसी औपचारिक घोषणा के बंद कर दिया है. दोनों पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ हाई-स्पीड डेटा प्रदान करते थे. साथ ही एयरटेल की एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम सर्विस का फ्री एक्सेस भी शामिल होता था. 

यह सब्सक्रिप्शन नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार, सोनीलिव और 25 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट एक ही जगह उपलब्ध कराता है. इन प्लानों के हटने के बाद अब उन ग्राहकों को दूसरे विकल्प चुनने होंगे, जो केवल अतिरिक्त डेटा के लिए ये रिचार्ज लेते थे.

प्लान हटे, वेबसाइट और ऐप अपडेट

कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर रिचार्ज विकल्पों की सूची अपडेट कर दी है, जहां ये दोनों डेटा पैक अब दिखाई नहीं देते. पहले इन योजनाओं के माध्यम से ग्राहक केवल डेटा लाभ लेकर 30 दिनों तक इंटरनेट का उपयोग कर सकते थे. हालांकि, इन्हें अब पूरी तरह हटाने के बाद एयरटेल ने अन्य पैकों की ओर ध्यान आकर्षित किया है.

अब कौन से विकल्प उपलब्ध हैं?

डेटा की जरूरत वाले ग्राहकों के लिए एयरटेल का सबसे सस्ता उपलब्ध डेटा पैक 100 रुपये का है. इस पैक में 30 दिनों के लिए 6GB डेटा मिलता है और साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन के तहत SonyLIV सहित 20 अन्य ओटीटी ऐप्स तक पहुxच भी मिलती है.

ज्यादा डेटा चाहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए कंपनी 161 रुपये का रिचार्ज विकल्प देती है, जिसमें 12GB डेटा मिलता है. इसी तरह, एयरटेल का 195 रुपये का विशेष पैक भी उपलब्ध है, जिसे कंपनी ने ‘बेस्ट क्रिकेट पैक’ नाम दिया है. इसमें 12GB डेटा के साथ एक महीने के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन जोड़ा गया है. ग्राहकों को अतिरिक्त रूप से एक्सट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

सबसे अधिक डेटा चाहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए कंपनी का अंतिम 30-दिन वाला पैक 361 रुपये का है. यह 50GB डेटा उपलब्ध कराता है. कंपनी के अनुसार, निर्धारित सीमा पार होने के बाद उपयोगकर्ताओं से 50 पैसे प्रति MB के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा.

एयरटेल का बढ़ता सब्सक्राइबर बेस

हाल ही में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि एयरटेल का वायरलेस सब्सक्राइबर बेस भारत में बढ़कर 393.7 मिलियन तक पहुंच गया है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नवीनतम डाटा के मुताबिक, कंपनी ने कुल 33.59% मार्केट शेयर दर्ज किया है. साथ ही, एक ही महीने में 1.252 मिलियन नए ग्राहकों के जुड़ने से इसकी पकड़ और मजबूत हुई है.

calender
05 December 2025, 09:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag