score Card

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया में बदलाव, टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हुए हर्षित राणा

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया है. BCCI ने पुष्टि की है कि राणा अब आधिकारिक रूप से टीम से जुड़ गए हैं और लीड्स टेस्ट की तैयारियों में हिस्सा ले रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती दी है. भारत के लिए हाल ही में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हर्षित राणा अब आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं और उन्होंने लीड्स टेस्ट की तैयारियों के लिए टीम से जुड़ भी लिया है.

BCCI ने एक बयान में कहा, "पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम में हर्षित राणा को शामिल किया है. राणा, जो पहले इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, अब मुख्य टीम से जुड़ गए हैं क्योंकि भारत ने पहले टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है." भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून, 2025 से हेडिंग्ले, लीड्स में होगी.

बुमराह के नेतृत्व में पेस अटैक का हिस्सा होंगे हर्षित

हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण में जगह दी गई है. तेज गेंदबाजों की इस फौज में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप भी शामिल हैं. राणा को लेकर चयनकर्ताओं का विश्वास इस बात से जाहिर होता है कि उन्होंने हाल ही में भारत ए के लिए भी शानदार गेंदबाजी की है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कर चुके हैं डेब्यू

हर्षित राणा ने इसी साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट डेब्यू किया था. इस सीरीज में उन्होंने एडिलेड टेस्ट में चार विकेट लिए थे, हालांकि पर्थ में खेले गए अगले मुकाबले में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे. उस सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी.

हाल ही में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दिखाया दम

राणा ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए की ओर से दो मुकाबलों में हिस्सा लिया था. कैंटरबरी में खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने 1/99 का स्पेल फेंका, जिससे उनके फॉर्म और फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अब टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम

भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.

calender
18 June 2025, 01:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag