score Card

SUGA की वापसी तय! BigHit ने दी आधिकारिक जानकारी, आर्मी फैंस हुए इमोशनल

BTS फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ग्रुप के सबसे पॉपुलर मेंबर्स में से एक SUGA उर्फ मिन यूंगी 21 जून 2025 को आधिकारिक रूप से अपनी मिलिट्री सर्विस पूरी करने जा रहे हैं. BigHit Music ने इस बड़ी अपडेट की पुष्टि कर दी है, साथ ही फैंस से खास अपील की है कि वे उनकी डिस्चार्ज साइट पर न जाएं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बीटीएस (BTS) के फैंस के लिए यह सप्ताह बेहद खास होने वाला है. 21 जून 2025 को BTS के रैपर, सॉन्ग राइटर और प्रोड्यूसर SUGA उर्फ मिन यूंगी (Min Yoongi) अपनी मिलिट्री सर्विस पूरी कर सेना से औपचारिक रूप से डिस्चार्ज हो जाएंगे. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर “हम तुमसे प्यार करते हैं योन्गी” और “योन्गी मुझसे शादी करो” जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं.

BigHit Music ने आधिकारिक बयान जारी कर SUGA की वापसी की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही यह भी साफ किया कि 21 जून को कोई विशेष समारोह या इवेंट आयोजित नहीं किया जाएगा. कंपनी ने सुरक्षा कारणों और भीड़भाड़ की आशंका को देखते हुए आर्मी (BTS Fans) से अपील की है कि वे discharge साइट पर न जाएं और अपने प्यार को दिल से भेजें.

BigHit ने किया कंफर्म

18 जून को BigHit Music की ओर से एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया, जिसमें कहा गया, “SUGA अपनी सोशल वर्क पर्सनल ड्यूटी को पूरा कर रहे हैं और जल्द ही मिलिट्री सर्विस से डिस्चार्ज किए जाएंगे. इस दिन कोई खास कार्यक्रम नहीं होगा. हम अपने फैंस से आग्रह करते हैं कि वे इस स्थान पर न आएं क्योंकि अधिक भीड़ से सुरक्षा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. कृपया अपना प्यार और समर्थन दिल से भेजें.”

जल्द होगी ग्रुप रीयूनियन

SUGA की वापसी के साथ ही BTS के सभी सातों सदस्य—आरएम, जिन, जे-होप, जिमिन, वी, जुंगकुक और अब SUGA—ने अपनी मिलिट्री ड्यूटी पूरी कर ली है. यह BTS की बहुप्रतीक्षित ग्रुप रीयूनियन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

BTS FESTA 2025 में हुई थी झलक

हाल ही में आयोजित BTS FESTA 2025, जो ग्रुप की 12वीं एनिवर्सरी पर हुआ था, उसमें J-Hope के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान Jin और Jungkook की उपस्थिति ने फैंस को इमोशनल कर दिया था. अब सभी को एक साथ देखने की उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई है.

SUGA के सॉन्ग ने तोड़ा रिकॉर्ड

डिस्चार्ज से कुछ दिन पहले ही SUGA के सोलो ट्रैक “Burn It” (feat. MAX) ने Spotify पर 100 मिलियन स्ट्रीम्स का आंकड़ा पार कर लिया. उनके एल्बम D-DAY को भी दुनियाभर से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. यह एल्बम उनके Agust D नाम से आई ट्रायोलॉजी का फाइनल चैप्टर था.

कौन हैं SUGA उर्फ मिन यूंगी?

मिन यूंगी का जन्म दाएगू, साउथ कोरिया में हुआ था। उन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में म्यूजिक बनाना शुरू कर दिया था और 2013 में BTS के साथ अपना डेब्यू किया. वह रैपिंग, म्यूजिक प्रोडक्शन और सॉन्ग राइटिंग में माहिर हैं. सेना में उन्होंने Social Work Personnel के रूप में अपनी सेवा दी.

calender
18 June 2025, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag