इटली-भारत की दोस्ती पर फिर लगी मोहर, G7 समिट के दौरान वायरल हुआ Melodi मोमेंट
PM Modi Giorgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच G7 समिट के दौरान हुई मुलाकात एक बार फिर चर्चा में है. दोनों नेताओं की दोस्ताना बातचीत और मुस्कुराते चेहरे वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

PM Modi Giorgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच दोस्ती एक बार फिर G7 समिट के मंच पर देखने को मिली. कनाडा में आयोजित इस समिट के दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात की, हाथ मिलाया और कुछ पल की अनौपचारिक बातचीत की, जिसकी एक तस्वीर खुद मेलोनी ने सोशल मीडिया पर साझा की. इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर एक बार फिर Melodi ट्रेंड ने जोर पकड़ लिया.
मेलोनी की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर भारतीय यूजर्स ने मीम्स की बाढ़ ला दी. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "इटली और भारत, एक महान दोस्ती से जुड़े हुए." जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया, "आपसे पूरी तरह सहमत हूं, प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी. भारत और इटली की दोस्ती आगे और मजबूत होगी, जिससे हमारे नागरिकों को लाभ मिलेगा!"
Fully agree with you, PM Giorgia Meloni. India’s friendship with Italy will continue to get stronger, greatly benefitting our people!@GiorgiaMeloni https://t.co/LaYIIZn8Ry
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2025
सोशल मीडिया पर फिर छाया Melodi ट्रेंड
यह पहली बार नहीं है जब Melodi (Modi + Meloni) मोमेंट वायरल हुआ है. पिछले साल इटली में हुए G7 समिट के दौरान मेलोनी द्वारा साझा किया गया एक सेल्फी वीडियो, जिसमें वे पीएम मोदी के साथ हल्के-फुल्के अंदाज़ में बातचीत कर रही थीं, इंटरनेट पर छा गया था. इसके बाद से ही यह जोड़ी इंटरनेट पर लोगों की पसंदीदा बन गई है.
COP28 और G20 में भी दिखी दोस्ती की गर्माहट
मेलोनी ने दुबई में आयोजित COP28 समिट के दौरान भी पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, "Good friends at COP28 #Melodi". 2023 में भारत में आयोजित G20 समिट के दौरान भी दोनों नेताओं की बातचीत और केमिस्ट्री सुर्खियों में रही थी.
Melodi ट्रेंड को लेकर प्रधानमंत्री मोदी इस साल एक पॉडकास्ट में भी चर्चा कर चुके हैं. निखिल कामत के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था, "वो तो चलता रहता है."
कनाडा में G7 समिट में पीएम मोदी की भागीदारी
कनाडा के साइप्रस से पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने किया. समिट में भागीदारी के अलावा दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. यह प्रधानमंत्री मोदी की लगातार छठी G7 समिट में भागीदारी है और एक दशक बाद उनकी कनाडा यात्रा है.


