score Card

भगवान वेंकटेश्वर के नाम पर हो रेनिगुंटा एयरपोर्ट, TTD ने रखा प्रस्ताव

TTD Proposes Renaming Renigunta Airport: TTD ने रेनिगुंटा एयरपोर्ट का नाम बदलकर श्री वेंकटेश्वर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया है. टीटीडी का उद्देश्य एयरपोर्ट को तिरुमला की आध्यात्मिकता और दिव्यता के अनुरूप विकसित करना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

TTD Proposes Renaming Renigunta Airport: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड ने मंगलवार को रेनिगुंटा एयरपोर्ट का नाम बदलकर श्री वेंकटेश्वर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाएगा.

टीटीडी अध्यक्ष बीआर नायडू ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट का कायाकल्प कर उसे तिरुमला की आध्यात्मिक और धार्मिक भव्यता के अनुरूप विकसित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को वहां पहुंचते ही एक दिव्य अनुभूति हो.

तिरुमला की आध्यात्मिकता से सजेगा एयरपोर्ट

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए टीटीडी अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा, "रेनिगुंटा एयरपोर्ट का नाम भगवान श्री वेंकटेश्वर के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया गया है. इस हवाई अड्डे को तिरुमला की दिव्यता और आध्यात्मिकता को दर्शाने वाले सौंदर्य से सजाया जाएगा."

बेंगलुरु में बनेगा श्रीवारी मंदिर

टीटीडी ने कर्नाटक सरकार से भूमि आवंटन की स्वीकृति मिलने पर बेंगलुरु के एक प्रमुख स्थान पर श्रीवारी मंदिर निर्माण की योजना भी बनाई है. यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक नया आध्यात्मिक केंद्र बनेगा.

तीर्थयात्रियों के लिए मिलेंगे 100 इलेक्ट्रिक बसें

टीटीडी के अनुसार, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री कुमारस्वामी ने टीटीडी को 100 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने की सहमति दी है. ये बसें जल्द ही तिरुमला में तीर्थयात्रियों की सेवा में लगाई जाएंगी.

तिरुपति में बनेगी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला

देवस्थानम बोर्ड ने तिरुपति में जगह लीज पर लेकर सीएसआईआर प्रयोगशाला स्थापित करने का निर्णय लिया है, जहां मंदिर में चढ़ावे के लिए उपयोग किए जाने वाले घी, पानी और भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी.

दिल्ली के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज का होगा आधुनिकीकरण

टीटीडी अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली स्थित 73 वर्ष पुराने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा. साथ ही, कॉलेज के 200 संविदा व्याख्याताओं की समस्याओं के समाधान के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसके बाद ही नई भर्तियां की जाएंगी.

धर्मिक गतिविधियों का विस्तार

टीटीडी के धार्मिक प्रकोष्ठ द्वारा कई नवाचारपूर्ण पहलें शुरू की जा रही हैं-

  • पुजारी प्रशिक्षण: पिछड़े वर्गों के युवाओं को पुजारी बनने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

  • सद्गमय: विद्यार्थियों में नैतिकता जागृत करने के लिए कार्यक्रम.

  • सौभाग्यम: वरलक्ष्मी व्रतम के दिन महिलाओं के लिए विशेष आयोजन.

  • अक्षर गोविंदम: बच्चों के लिए धार्मिक शिक्षा का कार्यक्रम.

हरिकथा वैभवम्, संमार्गम् (कैदियों के लिए), गिरि जनार्दनम् (जनजातीय क्षेत्रों में), वान-निधि (आध्यात्मिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाला अभियान) जैसे विशेष कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.

calender
18 June 2025, 12:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag