score Card

फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी गिरफ्तार, 30 करोड़ की धोखाधड़ी के लगे आरोप

फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को डॉ. अजय मुर्डिया की 30 करोड़ की धोखाधड़ी शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया. भट्ट दंपति आरोपों को झूठा बताते हुए जांच में सहयोग का आश्वासन दे रहे हैं. मामला बायोपिक निवेश विवाद से जुड़ा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है. यह मामला उदयपुर स्थित इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा दर्ज शिकायत से जुड़ा है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आवश्यक मेडिकल परीक्षण पूरा कर लिया है. ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उन्हें उदयपुर लाया जाएगा.

किस आधार पर हुई शिकायत?

डॉ. मुर्डिया का आरोप है कि उन्हें उनकी दिवंगत पत्नी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक के लिए धन निवेश करने को राजी किया गया था. शिकायत के अनुसार, उन्हें भरोसा दिलाया गया कि यह प्रोजेक्ट बेहद लाभदायक साबित होगा और लगभग 200 करोड़ रुपये कमाने की संभावना है. आरोप यह भी है कि फिल्म निर्माण के नाम पर तैयार किए गए कई दस्तावेज़ मनगढ़ंत या भ्रामक थे.

शिकायत में विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी के अलावा, महबूब और दिनेश कटारिया सहित कई अन्य सहयोगियों के नाम भी दर्ज किए गए हैं. पुलिस पहले ही इस मामले में छह अन्य लोगों को नोटिस जारी कर चुकी थी.

विक्रम भट्ट का पक्ष

एफआईआर दर्ज होने के बाद विक्रम भट्ट ने मीडिया से बातचीत में इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया. उनका कहना है कि शिकायत में ऐसी बातें शामिल हैं, जिनसे ऐसा लगता है कि पुलिस को गुमराह किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि कुछ दस्तावेज़ झूठे या फर्जी तरीके से तैयार किए गए हों, जिनके आधार पर यह मामला दर्ज हुआ.

फिल्म 'विराट' को बीच में रोकने का आरोप

निर्देशक ने यह दावा भी किया कि जिस फिल्म 'विराट' को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, उसे डॉ. मुर्डिया ने खुद ही बीच में रोक दिया था. उनके अनुसार, फिल्म पूरी होने से पहले ही काम को रुकवा दिया गया, जिससे तकनीशियनों और क्रू मेंबर्स को लगभग 250 करोड़ रुपये का भुगतान अटका पड़ा है. विक्रम के अनुसार, यह पूरा विवाद शायद उन बकाया भुगतानों से बचने की कोशिश हो सकती है.

जांच में सहयोग का आश्वासन

विक्रम भट्ट ने स्पष्ट किया कि वह और उनकी पत्नी जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास हर दावे के समर्थन में प्रमाण मौजूद हैं और यदि पुलिस चाहे तो वे सभी दस्तावेज उपलब्ध करवा देंगे. भट्ट का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के बाद यह साफ हो जाएगा कि असलियत क्या है और किसकी ओर से गलत जानकारी दी गई है.

मामले की अगली कार्रवाई

पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और मेडिकल जांच के बाद अब दोनों को उदयपुर लाया जाएगा, जहां आगे की पूछताछ होगी. यह मामला फिल्म उद्योग और व्यावसायिक जगत दोनों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें बड़ी रकम और नामचीन हस्तियों के शामिल होने की बात सामने आई है.

calender
08 December 2025, 07:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag