score Card

Bigg Boss 19 Grand Finale : बिग बॉस 19 के विनर बने TV के सुपरस्टार गौरव खन्ना, जानें कितनी मिली प्राइज मनी

‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले आज संपन्न हुआ, जिसमें गौरव खन्ना ने विजेता का खिताब जीता. उन्होंने पूरे शो में संयमित व्यवहार और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखा. फरहाना भट्ट दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक तीसरे से पांचवे स्थान पर रहे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : बिग बॉस 19 तीन महीने तक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रहा और आज इसका ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ. इस सीजन में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनकी अलग-अलग कहानियां और अनुभव दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे. जैसे-जैसे फिनाले की तारीख नज़दीक आई, प्रतियोगियों की मेहनत और उनके बनाए गए रिश्ते दर्शकों की पसंद बन गए.

फिनाले में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और अमाल मलिक टॉप 5 में रहे. समय के साथ एक-एक कर प्रतियोगी शो से बाहर होते गए, और अंत में केवल गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट विजेता बनने के लिए स्टेज पर पहुंचे.

सलमान खान ने विजेता का नाम घोषित किया
फिनाले के दौरान, सलमान खान ने विजेता का नाम घोषित किया और गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का टाइटल अपने नाम किया. इस जीत के साथ उन्हें शो की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली. गौरव खन्ना की जीत दर्शकों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं थी, क्योंकि उन्होंने पूरे सीजन में संयम बनाए रखा और कभी विवाद या अपशब्द का प्रयोग नहीं किया. उनका व्यवहार सकारात्मक और सम्मानजनक रहा, जिसने दर्शकों के बीच उन्हें बेहद लोकप्रिय बना दिया.

मजबूत रिश्ते और दर्शकों की पसंद
गौरव ने शो में दो मजबूत और सच्चे रिश्ते भी बनाए. उन्होंने एक्स-कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी और फाइनलिस्ट प्रणित मोरे को भाई जैसे गहरे संबंध बनाए. मृदुल शो से बाहर निकलने के बाद भी गौरव के लिए वोट अपील करते रहे, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई. यह दर्शाता है कि केवल खेल कौशल या रणनीति ही नहीं, बल्कि व्यक्ति के व्यक्तित्व और संबंध भी किसी प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.

फिनाले में अन्य प्रतियोगियों का प्रदर्शन
फरहाना भट्ट दूसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने भी अपने व्यवहार और खेल कौशल से दर्शकों का दिल जीता. तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक रहे. सभी प्रतियोगियों ने अपने अलग-अलग तरीकों से शो में योगदान दिया और दर्शकों के लिए मनोरंजन और भावनात्मक पल बनाए.

गौरव खन्ना की जीत ने यह साबित किया कि संयम, सकारात्मक दृष्टिकोण और मजबूत सामाजिक संबंध किसी भी रियलिटी शो में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. बिग बॉस 19 का यह सीजन दर्शकों के लिए रोमांचक, भावनात्मक और मनोरंजक रहा. गौरव की सरलता और ईमानदारी ने उन्हें फैंस के दिल में एक खास जगह दी, और यही कारण था कि वह ‘बिग बॉस 19’ के विजेता बने.

calender
07 December 2025, 11:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag