गोवा नाइट क्लब अग्निकांड, सभी 25 मृतकों की पहचान पूरी, दिल्ली के 4 और उत्तराखंड के सबसे ज्यादा लोग शामिल
गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में लगी भीषण आग में मारे गए सभी 25 लोगों की पहचान हो गई है. मृतकों में 20 स्टाफ और 5 पर्यटक शामिल हैं. दिल्ली के चार और कर्नाटक के एक पर्यटक की पहचान हुई है. स्टाफ में सबसे अधिक उत्तराखंड के लोग थे.

गोवा : गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में लगी भीषण आग के बाद राहत और बचाव कार्यों को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हादसे में मारे गए सभी 25 लोगों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में 20 स्टाफ के सदस्य और 5 टूरिस्ट शामिल हैं. यह घटना रविवार सुबह उस समय हुई जब क्लब में काम चल रहा था और अचानक सिलेंडर विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गई.
दिल्ली के चार पर्यटक हादसे के शिकार
• सरोज जोशी
• अनीता जोशी
• कमला जोशी
चौथे पर्यटक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है. इन सभी की पहचान उनकी रिश्तेदार भावना जोशी ने रविवार को की. पांचवां मृतक पर्यटक कर्नाटक के इशाक थे, जिनकी पहचान उनके पिता एम. डी. हुसैन ने की. स्टाफ मेंबरों में उत्तराखंड के सबसे अधिक लोग शामिल नाइट क्लब में काम करने वाले 20 स्टाफ मेंबरों की भी पहचान कर ली गई है. इनमें सबसे ज्यादा उत्तराखंड के पाँच लोग शामिल थे. पहचाने गए नाम इस प्रकार से है...
• जितेंद्र सिंह
• सतीश सिंह
• सुरेंद्र सिंह
• सुमित नेगी
• मनीष सिंह
इसके अलावा अन्य राज्यों से मृतक
• नेपाल के चार नागरिक: चूर्ण बहादुर पुन, विवेक कटवाल, सबिन, सुदीप
• झारखंड के तीन: मोहित, प्रदीप महतो, बिनोद महतो
• असम के तीन: मनोजित मल, राहुल तांती, दिगंबर पातिर
• महाराष्ट्र के दो: डोमिनिक, मनोज जोरा
• उत्तर प्रदेश के दो: रोहन सिंह, सुनील कुमार
• पश्चिम बंगाल के एक: सुभाष छेत्री
घटना से परिवारों में मातम
अग्निकांड के बाद से पूरे राज्य में शोक की लहर है. सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी. पुलिस और FSL टीमें घटनास्थल से प्रमाण जुटा रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा लापरवाही से हुआ या किसी सुरक्षा नियम के उल्लंघन के चलते.


