score Card

सलमान खान के साथ काम न करें...पवन सिंह को बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी

बिग बॉस 19 फिनाले से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिली, जिसमें उन्हें कार्यक्रम में शामिल न होने की चेतावनी दी गई. उनकी टीम ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई और कॉलर की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को प्रसारित होना है और दर्शकों के बीच इसका उत्साह चरम पर है, लेकिन फिनाले का माहौल इससे पहले ही तनावपूर्ण हो गया जब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से धमकी मिलने की खबर सामने आई. पवन सिंह को फिनाले एपिसोड में स्टेज पर दिखाई देना था और उन्होंने खुद भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की घोषणा की थी, लेकिन धमकी के बाद उनकी मौजूदगी अनिश्चित हो गई है.

धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा 

आपको बता दें कि पवन सिंह की टीम के अनुसार, उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन कर चेतावनी दी गई कि वे बिग बॉस 19 के होस्ट के साथ मंच साझा न करें. धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि यदि वे फिनाले में पहुँचे, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पवन सिंह की टीम ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उस नंबर की तकनीकी जांच शुरू कर दी है और कॉलर की लोकेशन से लेकर कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) तक सभी पहलुओं की पड़ताल शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही पवन सिंह की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता 
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों में सामने आता रहा है, इसलिए धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. यही वजह है कि पवन सिंह की टीम और आयोजकों दोनों ने स्थिति को गंभीरता से लिया है. हालांकि, फिनाले में उनकी उपस्थिति को लेकर अब भी संशय बना हुआ है और शो के निर्माताओं ने सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाएँ तैयार कर ली हैं.

फिनाले में मुकाबला और सितारों की चमक
इधर शो के फाइनलिस्ट तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणित मोरे फिनाले के रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं. दर्शकों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि आखिर बिग बॉस 19 का विजेता कौन बनेगा. इसी के साथ ग्रैंड फिनाले में कई नामचीन सितारे भी शामिल होने वाले हैं, जिनमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सनी लियोनी और करण कुंद्रा शामिल हैं.

फिनाले से पहले खड़ा हुआ विवाद 
इन सितारों के आने से फिनाले और भी मनोरंजक होने की उम्मीद है. धमकी प्रकरण ने फिनाले से पहले विवाद जरूर खड़ा कर दिया है, लेकिन उम्मीद है कि सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में कार्यक्रम सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न होगा. पवन सिंह की भागीदारी पर अंतिम फैसला उनकी सुरक्षा रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. Fans इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और बिग बॉस 19 के अंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

calender
07 December 2025, 10:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag