score Card

SIR के दौरान वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी हुई तो BLO की होगी पिटाई...कांग्रेस विधायक ने दी धमकी

त्रिपुरा कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने (SIR) मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान किसी वास्तविक मतदाता का नाम हटाने या फर्जी नाम जोड़ने पर BLO को सार्वजनिक पिटाई की धमकी दी. उन्होंने कांग्रेस की पारदर्शी मतदाता सूची की मांग दोहराई और सत्तारूढ़ दल पर दबाव डालकर गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

त्रिपुरा : विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) पूरे देश में सबसे पहले बिहार में सफलतापूर्वक हुईं. वहीं अब सरकार इसे पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में करवाने जा रही हैं.इसी बीच त्रिपुरा के कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन एक कार्यक्रम के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) को खुलकर धमकी देते नज़र आए. उन्होंने चेतावनी दी कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान यदि किसी वास्तविक मतदाता का नाम हटाया गया या कोई फर्जी नाम जोड़ा गया तो संबंधित BLO की सार्वजनिक पिटाई की जाएगी. यह चेतावनी उन्होंने अगरतला के इंद्रनगर में आयोजित कांग्रेस के बूथ एजेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी.

मतदाता सूची की पारदर्शिता पर जोर

आपको बता दें कि बर्मन ने कहा कि कांग्रेस एक पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची चाहती है, और त्रिपुरा में उन गड़बड़ियों को कभी नहीं होने देगी जो कुछ अन्य राज्यों में देखने को मिलीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मृत मतदाताओं या विदेशी नागरिकों के नाम हटाना उचित है, लेकिन फर्जी या डुप्लीकेट नाम जोड़ना लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला है. उनके अनुसार, ऐसी गड़बड़ियों को रोकना निर्वाचन आयोग की ज़िम्मेदारी है.

BLO पर सत्तारूढ़ दल के दबाव का आरोप
दरअसल, इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन का कहना था कि त्रिपुरा एक छोटा राज्य है और यहां लोग एक-दूसरे को जानते हैं. यदि किसी BLO ने सत्ता पक्ष के दबाव में असली मतदाताओं के नाम हटाने या फर्जी नाम शामिल करने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने दोहराया कि ऐसी अनैतिक गतिविधियों पर कांग्रेस सख्त कार्रवाई की मांग करेगी.

कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप
इसके साथ ही बर्मन ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोकने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा ने डेकोरेटर को साउंड सिस्टम, कुर्सियां और मंच उपलब्ध न कराने का दबाव बनाया था. इसके बावजूद कांग्रेस ने खुले आसमान के नीचे कार्यक्रम आयोजित कर बूथ एजेंट और प्रेसीडेंट का प्रशिक्षण पूरा किया. उन्होंने मुख्यमंत्री माणिक साहा पर भी निशाना साधते हुए उम्मीद जताई कि वे लोकतांत्रिक गतिविधियों के लिए उचित माहौल सुनिश्चित करेंगे.

calender
07 December 2025, 08:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag