लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद भी पवन सिंह ने बिग बॉस 19 में की धमाकेदार एंट्री...नीलम गिरी के साथ किया डांस
भोजपुरी स्टार और BJP नेता पवन सिंह को बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में शामिल होने से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी. धमकी के बावजूद पवन सिंह ने शो में शानदार परफॉर्मेंस दी और नीलम गिरी के साथ डांस किया.

मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह को बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में शामिल न होने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली. यह धमकी उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल कर दी गई, जिसमें कॉलर ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए चेतावनी दी कि अगर वह शो में गए तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. धमकी में यह तक कहा गया कि पवन सिंह इंडस्ट्री में आगे काम नहीं कर पाएंगे. इसके बावजूद पवन सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और तय समय पर शो का हिस्सा बने.
शो में पवन सिंह ने किया धमाकेदार परफॉर्मेंस
अमाल मलिक फिनाले की रेस से बाहर
फिनाले नाइट के दौरान पवन सिंह की एंट्री से पहले ही टॉप 5 कंटेस्टेंट का सफर एक मोड़ पर पहुंचा और अमाल मलिक एलिमिनेट हो गए. जीत के बहुत करीब पहुंचकर वे ट्रॉफी की दौड़ से बाहर हो गए. इस फैसले ने दर्शकों को हैरान जरूर किया लेकिन फिनाले का रोमांच इससे और बढ़ गया.
फिनाले से पहले बढ़ी सुरक्षा, पुलिस ने जांच शुरू की
धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की टीम ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने कॉल करने वाले नंबर की टेक्निकल जांच शुरू कर दी. CDR (Call Detail Records) के ज़रिए कॉलर की लोकेशन, नेटवर्क और पहचान का पता लगाया जा रहा है. पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी अनहोनी की संभावना खत्म की जा सके.
फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
धमकी की खबर सामने आने के बाद पवन सिंह के फैंस बेहद चिंतित हो गए थे और कई लोग मान चुके थे कि वे फिनाले में नहीं दिखेंगे. लेकिन जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई. उनकी मौजूदगी ने शो के फिनाले को और भी खास बना दिया. धमकी के बावजूद पवन सिंह का शो में आना उनके साहस और पेशेवर अंदाज़ को दर्शाता है. बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले उनके प्रदर्शन और अचानक हुए घटनाक्रमों के चलते और भी चर्चा में रहा.


