यूपी के बुलंदशहर में भीषण हादसा, कार में लगी आग, 5 की जिंदा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार हादसे में दर्दनाक मौतें हुईं. कार में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हुई. सभी शादी से लौट रहे थे. हादसा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर चंदौसा गांव के पास हुआ.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई और उसमें भीषण आग लग गई. यह हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार छह में से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर चंदौसा गांव के पास हुई, जहां कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और टक्कर के बाद उसमें आग लग गई.
जानकारी के मुताबिक, हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के थे और बदायूं जिले के सहसवान से एक शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे. रात के समय सफर के दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से में तुरंत आग लग गई और कुछ ही पलों में पूरी कार लपटों में घिर गई.
पांच की मौत, एक युवती घायल
कार के अंदर छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. इनकी पहचान एक ही परिवार के सदस्य के रूप में हुई है. वहीं, कार में सवार एक युवती किसी तरह गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाली गई. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
दमकल और पुलिस ने किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रेस्क्यू के दौरान जब कार को काटकर अंदर देखा गया, तो पांच शव बुरी तरह जले हुए मिले. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी, और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था. टक्कर लगने के बाद तुरंत आग भड़क गई. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है. मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया चल रही है.


