score Card

पाकिस्तान रेलवे पर फिर हमला, धमाके से उड़ी पटरियां, 6 डिब्बे पटरी से उतरे

पाकिस्तान में एक बार फिर रेल हादसे ने दहशत फैला दी है. जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर हुए एक जोरदार धमाके की वजह से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं. ये ट्रेन पेशावर से क्वैटा की ओर जा रही थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान में एक बार फिर रेलवे को निशाना बनाकर बड़ा धमाका किया गया है. जैकोबाबाद के पास हुए इस विस्फोट में पेशावर से क्वैटा जा रही जाफर एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गई. धमाका इतना जोरदार था कि ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया और छह फुट लंबी पटरियां उड़ गईं. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

धमाके से हिल गया रेलवे ट्रैक

पुलिस और रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि रेलवे ट्रैक पर करीब 3 फुट गहरा गड्ढा बन गया. इसके साथ ही 6 फुट लंबी पटरियां पूरी तरह से टूटकर बिखर गईं. धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोगों में भी डर फैल गया.

कोई हताहत नहीं, बड़ा हादसा टला

इस हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी यात्री के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन में मौजूद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हादसे के तुरंत बाद रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच गईं और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है.

पहले भी विवादों में रही है जाफर एक्सप्रेस

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की खबरों को लेकर चर्चा में थी. अब एक बार फिर यह ट्रेन धमाके और पटरी से उतरने के चलते सुर्खियों में है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाके के पीछे किसका हाथ है, लेकिन शुरुआती जांच में इसे आतंकी साजिश या साबोटाज का मामला माना जा रहा है. अधिकारियों ने कहा है कि जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, कुछ भी कह पाना मुश्किल है.

calender
18 June 2025, 12:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag