score Card

मिचेल मार्श ने संन्यास का किया ऐलान, फैंस में दौड़ी मायूसी

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने राज्य स्तर पर रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. मार्श अब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक बड़े बदलाव की खबर सामने आई है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज टेस्ट सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने राज्य स्तर पर रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. इस फैसले ने उनके टेस्ट करियर, खासकर मौजूदा एशेज सीरीज में उनकी संभावित भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

राज्य स्तर पर रेड-बॉल क्रिकेट को कहा अलविदा

मार्श अब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. उन्होंने अपने टीम साथियों को यह जानकारी हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए मैचों के बाद दी. रिपोर्टों के अनुसार, उनका मानना है कि राज्य स्तर पर लाल गेंद का क्रिकेट खेलना अब उनके लिए संभव नहीं रहा है. 2019 से वे केवल नौ शील्ड मैच ही खेल पाए हैं, जिसकी बड़ी वजह उनका व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम रहा.

टेस्ट टीम के दरवाज़े अभी बंद नहीं

हालांकि मार्श ने यह भी स्पष्ट किया है कि नेशनल टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना अभी उनके लिए पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. यदि चयनकर्ता उन्हें बुलाते हैं तो वह एशेज में खेलने के लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने यह भी माना कि राज्य स्तर पर शील्ड मैच न खेलने के चलते टेस्ट टीम में वापसी थोड़ी कठिन हो सकती है, लेकिन मौक़ा मिलने पर वह टीम का हिस्सा बनने से पीछे नहीं हटेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पिछले महीने कहा था कि मार्श का अनुभव और उनका खेल एशेज सीरीज में टीम को नई ऊर्जा दे सकता है. उन्होंने संकेत दिया था कि भले ही शुरुआत में उन्हें मौका न दिया जाए, लेकिन सीरीज के आगे बढ़ने के साथ उनकी भूमिका पर विचार किया जा सकता है.

टेस्ट करियर

मिचेल मार्श ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. अब तक उन्होंने 46 टेस्ट मैच खेले, 2083 रन बनाए और 51 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल भारत के खिलाफ खेला था. इसके अलावा वह इस समय ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान भी हैं. मार्श 2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करेंगे.

भविष्य को लेकर अनिश्चितता

मार्श का यह निर्णय ऐसे समय आया है, जब ऑस्ट्रेलिया एशेज के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन चुनने में जुटा है. उनका अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण हो सकता था. अब राज्य स्तर पर रेड-बॉल क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद उनके टेस्ट करियर का भविष्य पहले से अधिक अनिश्चित हो गया है.

मार्श ने अपने शब्दों में कहा कि आगे टेस्ट खेलना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है, लेकिन उन्होंने दरवाज़ा पूरी तरह बंद नहीं किया. अब चयनकर्ताओं का फैसला तय करेगा कि उनका टेस्ट करियर आगे बढ़ता है या यहीं ठहर जाता है.

calender
08 December 2025, 04:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag