ग्रूमिंग गैंग मामले में नया मोड़: पाकिस्तान ने दी वापसी की हामी, लेकिन रखी विवादित शर्त

इस्लामाबाद ने ब्रिटेन में सजा काट रहे पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स के दोषी सदस्यों को वापस पाकिस्तान लेने की पेशकश की है, लेकिन बदले में ब्रिटेन से दो बड़े नामों की एक्स्ट्राडिशन मांगी है. ये दोनों नाम हैं इमरान खान के करीबी पूर्व सलाहकार शहजाद अकबर और पाकिस्तानी फौज के बागी अफसर मेजर आदिल राजा, जो जनरल आसिम मुनीर के कट्टर आलोचक हैं. यानी एक तरफ बच्चियों के साथ घिनौने अपराध करने वाले अपराधी, दूसरी तरफ सरकार के लिए सिरदर्द बने दो राजनीतिक शरणार्थी. पाकिस्तान कह रहा है, तुम हमें हमारे अपराधियों को दे दो, हम तुम्हें अपने ‘भगोड़े’ सौंप देंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच एक कथित ‘क्विड प्रो क्वो’ प्रस्ताव ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने ब्रिटेन को ऑफर दिया है कि वह पाकिस्तानी मूल के उन दोषी सेक्स अपराधियों को वापस ले लेगा, जिन्हें यूके लंबे समय से देश से बाहर भेजना चाहता है लेकिन बदले में लंदन से दो शीर्ष राजनीतिक असंतुष्टों की प्रत्यर्पण की मांग की है.

यह प्रस्ताव ऐसे समय सामने आया है जब पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी की ब्रिटिश हाई कमिश्नर के साथ मुलाकात के बाद देश में राजनीतिक माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है.

पाकिस्तानी प्रस्ताव

 मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान ने ब्रिटेन को प्रस्ताव दिया है कि वह कारी अब्दुल रऊफ और आदिल खान जैसे रोचडेल ग्रूमिंग गैंग के दोषियों को वापस स्वीकार करेगा लेकिन इसके बदले यूके से शाहजाद अकबर और आदिल राजा को सौंपने की मांग रखी है. ये दोनों पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और असिम मुनीर-शहबाज शरीफ की मौजूदा सत्ता के आलोचक हैं तथा अप्रैल 2022 से ब्रिटेन में निर्वासन में रह रहे हैं.

 ब्रिटेन का बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल

यूके के ग्रूमिंग गैंगों में ज्यादातर पाकिस्तानी मूल के पुरुष शामिल थे, जो मुख्य रूप से कम उम्र की श्वेत लड़कियों को निशाना बनाते थे. लड़कियों को धमकाया, प्रताड़ित और कई बार विभिन्न पुरुषों के बीच बांटा जाता था. एक मामले में एक लड़की का एक ही रात में 30–40 पुरुषों ने यौन उत्पीड़न किया यह घटना दुनिया को हिलाकर रख देने वाली थी.

पाकिस्तान में मीटिंग के बाद विवादित प्रस्ताव

4 दिसंबर को इस्लामाबाद में हुई बैठक में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी और ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट के बीच सुरक्षा सहयोग और फर्जी खबरों पर कार्रवाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. लेकिन मीडिया के मुताबिक, इसी मीटिंग में पाकिस्तान ने प्रत्यक्ष रूप से ग्रूमिंग गैंग दोषियों के प्रत्यर्पण को UK में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों की श्रेणी में रखकर उनकी वापसी की बात उठाई.

राजनीतिक असंतुष्टों पर पाकिस्तान की सख्त स्थिति

नकवी ने इस दौरान यह भी कहा कि पाकिस्तान विदेश में मीटिंग राज्य संस्थाओं पर बदनाम करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकता यह संकेत स्पष्ट रूप से अकबर और राजा की ओर था.

अकबर ने X पर लिखा:- मेरी रिपोर्टों, प्रसारणों और राजनीतिक टिप्पणियों ने मौजूदा शासन को क्रोधित किया है. पत्रकार वकास अहमद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सरकार ने अब ब्रिटेन के ग्रूमिंग गैंगों को विदेश में बैठे एक्टिविस्टों के खिलाफ हथियार बना लिया है.

मानवाधिकार संगठनों की सख्त प्रतिक्रिया

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने इस कथित सौदे को अंतरराष्ट्रीय दमन बताया और कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से असंतुष्टों पर कार्रवाई करने के लिए अंतरराष्ट्रीय तंत्र का दुरुपयोग करता रहा है. फाउंडेशन ने याद दिलाया कि आदिल राजा को बिना पूर्व सूचना, बिना वकील और बिना बचाव का अधिकार दिए 14 साल की सजा सुनाई गई थी.

ग्रूमिंग गैंग का इतिहास

1990 के दशक से ही यूके के रॉदरहैम, रोचडेल, ओल्धम और टेल्फोर्ड जैसे शहरों में पाकिस्तानी मूल के गिरोहों द्वारा किशोर लड़कियों का शोषण होने की घटनाएं सामने आती रहीं. कई हाई-प्रोफाइल केसों में लड़कियों की हत्या, गैंगरेप और मानव तस्करी के प्रमाण मिले. 2018 में इन दोषियों की ब्रिटिश नागरिकता रद्द कर दी गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें वापस लेने से इनकार कर दिया था क्योंकि वे अपनी पाकिस्तानी नागरिकता पहले ही छोड़ चुके थे. एलन मस्क ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर कई बार उठाया और इसे UK सरकार की बड़ी असफलता बताया.

कानूनी पेच

ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच औपचारिक प्रत्यर्पण संधि नहीं है, लेकिन यूके Extradition Act 2003 की धारा 194 के तहत विशेष व्यवस्था की जा सकती है. अगर यह सौदा हुआ, तो यह न केवल राजनीति बल्कि मानवाधिकारों पर बड़े सवाल खड़े करेगा. विशेषकर तब जब पाकिस्तान में असंतुष्टों पर दमन के आरोप लगातार बढ़ रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag