score Card

दिल्ली में प्रदूषण से लाखों सासों पर आया संकट, लगातार दमघोंटू हो रही हवा...नहीं सुधर रहे हालात

दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण सोमवार को बेहद खराब श्रेणी में रहा, AQI 318 दर्ज हुआ. बवाना में 368 तक पहुंचा. वाहन, उद्योग और निर्माण प्रमुख स्रोत हैं. हल्की धुंध और सर्दी से स्थिति बनी हुई, नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली और एनसीआर में सोमवार सुबह वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना रहा, जिससे पिछले कई हफ्तों से जारी जहरीली हवा की समस्या और गहरी हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली वायु गुणवत्ता प्रबंधन की रिपोर्ट के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार सुबह 318 रिकॉर्ड किया गया, जो रविवार के मुकाबले थोड़ी बढ़त दर्शाता है.

वायु गुणवत्ता की स्थिति

बवाना क्षेत्र में सबसे उच्च AQI 368 दर्ज किया गया, जबकि आनंद विहार, पूसा और अन्य प्रमुख निगरानी स्टेशनों में 350 से ऊपर का स्तर दर्ज किया गया. एनसीआर के अन्य पड़ोसी हिस्सों में भी स्थिति गंभीर रही. नोएडा में 333 और गाजियाबाद में 325 AQI रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता अपेक्षाकृत बेहतर रही, गुरुग्राम में AQI 282 (खराब) और फरीदाबाद में 200 (मध्यम) दर्ज हुआ.

प्रदूषण के मुख्य स्रोत

दिल्ली के वायु गुणवत्ता प्रबंधन के निर्णय समर्थन प्रणाली के आंकड़ों के अनुसार, शहर के भीतर परिवहन सबसे बड़ा स्थानीय प्रदूषण योगदानकर्ता रहा, जिसका हिस्सा 16.5 प्रतिशत रहा. इसके बाद औद्योगिक गतिविधियों का योगदान 8.1 प्रतिशत, निर्माण कार्य 2.3 प्रतिशत और आवासीय उत्सर्जन 4 प्रतिशत रहा. विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में तापमान गिरने और हवा की गति कम होने से प्रदूषण के कण शहर में लंबे समय तक बने रहते हैं, जिससे AQI लगातार उच्च स्तर पर बना रहता है.

पिछले सप्ताह की स्थिति

दिल्ली में पिछले सात दिनों से वायु गुणवत्ता लगातार खराब और बेहद खराब स्तर पर बनी हुई है. पिछले सप्ताह दर्ज किए गए AQI की जानकारी इस प्रकार है:

  • 30 नवंबर (रविवार) – 279
  • 1 दिसंबर (सोमवार) – 304
  • 2 दिसंबर (मंगलवार) – 372
  • 3 दिसंबर (बुधवार) – 342
  • 4 दिसंबर (गुरुवार) – 304
  • 5 दिसंबर (शुक्रवार) – 327
  • 6 दिसंबर (शनिवार) – 330

विशेषज्ञों का कहना है कि यह लगातार उच्च स्तर का प्रदूषण स्थानीय उत्सर्जन, वाहन धुआं, निर्माण कार्य और पड़ोसी राज्यों से आने वाले कणों का संयुक्त परिणाम है.

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार के लिए न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में हल्की धुंध और कोहरे की संभावना भी जताई गई है. रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री कम 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शाम को सापेक्षिक आर्द्रता 71 प्रतिशत और सुबह 92 प्रतिशत रही.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हवा की गति धीमी और धुंध बनी रहती है, तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार मुश्किल होगा. स्थानीय प्रशासन और नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनें और गैर-आवश्यक वाहन उपयोग कम करें.

Topics

calender
08 December 2025, 09:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag