score Card

दिल्ली में कंपा देने वाली ठंड का कहर शुरू! कश्मीर में भारी बर्फबारी आज से, जानें मौसम का ताजा और चौंकाने वाला अपडेट

8 दिसंबर को उत्तर और मध्य कश्मीर की बुलंद चोटियों पर हल्की-फुल्की बर्फबारी होने वाली है. मतलब कुछ जगह सफेद चादर बिछने की पूरी संभावना है, वहीं हिमाचल प्रदेश में अगले बुधवार तक सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहेगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार तेज होता जा रहा है. दिल्ली से लेकर कश्मीर तक तापमान में भारी गिरावट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे और शीतलहर के चलते ठिठुरन और बढ़ गई, जबकि कश्मीर में कई स्थानों पर पारा हिमांक से कई डिग्री नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर और तेज होने की संभावना है.

कश्मीर में पारा -4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि दिल्ली में 11 दिसंबर से तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई गई है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य भारत के राज्यों में भी ठंड का स्तर सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है.

IMD का अलर्ट: कई राज्यों में बढ़ेगी शीतलहर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सोमवार और मंगलवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शीतलहर चलने की बहुत अधिक संभावना है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पहले से ही तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है.

दिल्ली में कोहरा और शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम था. सोमवार को पारा बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है. सुबह राजधानी में 92 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 दिसंबर से दिल्ली में न्यूनतम तापमान और गिरकर 2 डिग्री तक जा सकता है, जिससे कड़कड़ाती ठंड की स्थिति बन सकती है.

कश्मीर में बर्फबारी की संभावना

कश्मीर घाटी में रविवार को रात का तापमान बढ़ा जरूर, लेकिन यह अभी भी हिमांक बिंदु से नीचे ही रहा. पहलगाम में न्यूनतम तापमान -4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जम्मू-कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा. श्रीनगर में पारा -0.9 डिग्री, जबकि काजीगुंड में -1 डिग्री सेल्सियस मापा गया. कुपवाड़ा में तापमान -0.8 डिग्री और कोकरनाग में -1.1 डिग्री दर्ज किया गया.

हिमाचल में कोहरे का येलो अलर्ट

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के उत्तर और मध्य कश्मीर से सटे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके अलावा बिलासपुर के भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी की बल्ह घाटी में घने कोहरे के लिए सोमवार तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

पंजाब-हरियाणा में कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा में रविवार को भी कड़ाके की सर्दी बनी रही. पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि हरियाणा के नारनौल में 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. चंडीगढ़ में पारा 8.2 डिग्री तक पहुंच गया. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और गुरदासपुर सहित कई स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी कम रहा. राजस्थान में भी सर्दी ने जोर पकड़ा है. सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

calender
08 December 2025, 10:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag