score Card

बिग बॉस 20 का होस्ट तय! सलमान खान ने शो के अंत में दिया बड़ा संकेत

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान पिछले कई वर्षों से रियलिटी शो बिग बॉस का चेहरा बने हुए हैं. हर सीजन के अंत में दर्शकों के मन में एक सवाल जरूर उठता है. क्या सलमान खान अगले सीजन की मेजबानी करेंगे? लेकिन इस बार यह सस्पेंस जल्द ही खत्म हो गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान पिछले कई वर्षों से रियलिटी शो बिग बॉस का चेहरा बने हुए हैं. जिस तरह सलमान को इस शो से अपार लोकप्रियता मिली, उसी तरह उनके जुड़ने से बिग बॉस की टीआरपी भी लगातार आसमान छूती रही. फिल्मों के बाद टीवी की दुनिया में यह शो सलमान के लिए एक नई पहचान लेकर आया और आज फैंस बिग बॉस को उनके बिना सोच भी नहीं सकते. 

हर सीजन के अंत में दर्शकों के मन में एक सवाल जरूर उठता है. क्या सलमान खान अगले सीजन की मेजबानी करेंगे? लेकिन इस बार यह सस्पेंस जल्द ही खत्म हो गया.

फिनाले में ही मिल गया बड़ा संकेत

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार अंदाज़ में आयोजित किया गया. शो के अंत तक माहौल रोमांच से भरा रहा और सभी फैंस सलमान की तरफ टकटकी लगाए विनर की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही गौरव खन्ना के नाम को विजेता घोषित किया गया, पूरा सेट तालियों और हुंकारों से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर भी गौरव की जीत का खूब जश्न मनाया गया और प्रशंसकों ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं.

सलमान ने दिया अगला संकेत: सीजन 20 में भी रहेंगे होस्ट

विनर की घोषणा के बाद सलमान खान ने दर्शकों को अलविदा कहा. लेकिन जाते-जाते उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसने सभी की खुशी दोगुनी कर दी. उन्होंने कहा कि 'तो इस सीजन के लिए बस इतना ही. शांत रहें, अपने जीवन में जो सही लगे वो करें, पर माता-पिता को कभी कष्ट न दें. भारत माता की जय. आप सभी से अगले सीजन में मिलते हैं, सीजन 20 में.'

उनके इन शब्दों ने यह साफ कर दिया कि सलमान खान बिग बॉस 20 को भी होस्ट करने जा रहे हैं. यह खबर सुनकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया, क्योंकि वह हर विकेंड के वार में सलमान की दमदार मौजूदगी के आदी हो चुके हैं.

सलमान खान का वर्क फ्रंट

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की 2025 की ईद पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि, अब उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा तेज है. संभावना है कि सलमान की आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ ईद 2026 के मौके पर रिलीज की जा सकती है. हालांकि मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

calender
08 December 2025, 05:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag