score Card

सोमवार को शिवजी की इस पावन आरती का पाठ करें, हर कष्ट से तुरंत मिलेगी मुक्ति

सोमवार का दिन तो भोलेनाथ का सबसे प्रिय माना जाता है. अगर आप इस दिन शिव पूजा कर रहे हैं, तो बस एक छोटी-सी बात याद रखिए, पूजा के अंत में आरती जरूर गाइए. आरती वो जादुई पल होता है, जब आपका पूरा ध्यान, आपकी सारी श्रद्धा एक साथ थाली में घी के दीपक की लौ बनकर शिवलिंग पर चढ़ जाती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना गया है, और सोमवार का दिन पूरी तरह भगवान शिव को अर्पित होता है. इस दिन भक्त विशेष रूप से व्रत रखते हैं, पूजा-अर्चना करते हैं और शिव जी की कृपा प्राप्त करने की कामना करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सोमवार को की गई भक्ति और साधना मनोकामनाओं की पूर्ति और जीवन में सुख-समृद्धि लाती है.

सोमवार का व्रत न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि शिवजी की आराधना से जीवन के कष्ट दूर होने का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. इसी कारण पूजा के दौरान शिव आरती का पाठ विशेष रूप से अनिवार्य माना गया है. आरती के साथ संपन्न हुई पूजा को सर्वश्रेष्ठ फलदायी बताया गया है.

सोमवार का पवित्र व्रत और पूजन

सोमवार को भक्त भगवान शिव का विशेष विधि-विधान से पूजन करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन की गई उपासना से घर में सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

शिव आरती का महत्व

कहा जाता है कि पूजा के समय आरती पढ़ने से भक्त की प्रार्थना पूर्ण मानी जाती है. सोमवार को आरती पढ़ने से शिवजी प्रसन्न होते हैं और जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति प्रदान करते हैं.

सोमवार को पढ़ी जाने वाली शिवजी की आरती

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा.

ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे .

हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे .

त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

अक्षमाला वनमाला, मुण्डमाला धारी .

चंदन मृगमद सोहै, भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे .

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

कर के मध्य कमंडल चक्र त्रिशूलधारी .

सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका .

प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे .

कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

सोमवार का दिन शिवभक्तों के लिए अत्यंत पवित्र माना गया है. इस दिन शिवजी की आरती का पाठ भक्तों को आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ दिव्य आशीर्वाद भी प्रदान करता है.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
08 December 2025, 07:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag