श्रीलंका में गर्ल्स गैंग संग रश्मिका मंदाना की खास छुट्टियां, क्या शादी से पहले बैचलरेट पार्टी मना रही हैं एक्ट्रेस?
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर मशहूर हैं। काफी समय से रश्मिका और एक्टर विजय देवरकोंडा की शादी की चर्चाएं चल रही हैं।इसी बीच रश्मिका का श्रीलंका ट्रिप चर्चा का बड़ा कारण बन गया है, जिसे फैंस उनकी शादी से पहले की बैचलरेट पार्टी से जोड़कर देख रहे हैं.

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. लंबे समय से रश्मिका और अभिनेता विजय देवरकोंडा की शादी की चर्चाएं चल रही हैं. सोशल मीडिया और फैन पेजों पर दावा किया जा रहा है कि दोनों फरवरी में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इसी बीच रश्मिका का श्रीलंका ट्रिप चर्चा का बड़ा कारण बन गया है, जिसे फैंस उनकी शादी से पहले की बैचलरेट पार्टी से जोड़कर देख रहे हैं.
हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीलंका वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी करीबी सहेलियों यानी गर्ल्स गैंग के साथ बेहद खुश और रिलैक्स नजर आ रही हैं. तस्वीरों की शुरुआत “Welcome to Sri Lanka” बोर्ड से होती है, जिसके बाद समंदर किनारे बिताए गए सुकून भरे पलों की झलक दिखाई देती है.
रश्मिका का श्रीलंका टूर
शेयर की गई तस्वीरों में रश्मिका अपनी दोस्तों के साथ बीच पर समय बिताती दिख रही हैं. कहीं सभी साथ बैठकर सनसेट एंजॉय कर रही हैं, तो कहीं नारियल पानी और ड्रिंक्स के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. गार्डन में टहलने से लेकर रात में पार्टी करने तक, इस ट्रिप के हर पल को रश्मिका ने कैमरे में कैद किया है. एक तस्वीर में वह बेंच पर छांव में लेटी हुई भी दिखती हैं, जो इस बात का संकेत है कि यह ट्रिप पूरी तरह से रिलैक्सेशन के लिए था.
दो दिन की छुट्टी और गर्ल्स संग वेकेशन
रश्मिका ने तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. उन्होंने बताया कि उन्हें हाल ही में सिर्फ दो दिन की छुट्टी मिली थी और उन्होंने यह समय अपनी गर्ल्स के साथ बिताने का फैसला किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि गर्ल्स ट्रिप चाहे छोटी ही क्यों न हो, लेकिन वह हमेशा सबसे खास होती है. उन्होंने अपनी दोस्तों को “सबसे बेस्ट” बताते हुए इस वेकेशन को बेहद यादगार बताया.
रश्मिका की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन
रश्मिका की इन तस्वीरों पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने इसे उनकी बैचलरेट पार्टी बताया. किसी ने लिखा, “बैचलर पार्टी शानदार रही,” तो किसी ने पूछा, “क्या आप जल्द शादी करने वाली हैं?” कुछ फैंस ने सीधे अंदाजा लगाया कि यह ट्रिप शादी की तैयारियों का हिस्सा हो सकती है.
शादी पर क्या बोलीं रश्मिका?
हालांकि, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब रश्मिका से शादी की प्लानिंग पर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वह फिलहाल इसकी पुष्टि या खंडन नहीं करना चाहतीं. उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा, तब वह इस पर खुलकर बात करेंगी.


