score Card

एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर बड़ा ऐलान, 1 अक्टूबर से फिर शुरू होगी सर्विस

एयर इंडिया ने अहमदाबाद हादसे के बाद अस्थायी रूप से बंद की गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 1 अक्टूबर 2025 से पूरी तरह बहाल करने का फैसला किया है. सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने भरोसा दिलाया है कि एयरलाइन यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सेवा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Air India International Flights: एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से सभी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी जाएंगी. ये फैसला जून में अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद अस्थायी रूप से रोकी गई सेवाओं की समीक्षा के बाद लिया गया है.

एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि एयरलाइन आंतरिक व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है. इसके साथ ही, भविष्य में यात्रियों को बिना रुकावट बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उड़ानों की बहाली एक चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत की जा रही है.

अहमदाबाद हादसे के बाद लगी थी अस्थायी रोक

12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एक दुखद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी थीं. इसके बाद एयरलाइन द्वारा आंतरिक समीक्षा की गई, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. इस समीक्षा के चलते कंपनी ने 1 अगस्त 2025 से चरणबद्ध तरीके से सेवाएं बहाल करनी शुरू कर दी थीं.

1 अक्टूबर से पूरी तरह से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि हमने 1 अगस्त 2025 से अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की बहाली शुरू कर दी है और हमारा लक्ष्य 1 अक्टूबर 2025 से इन सेवाओं को पूरी तरह से बहाल करना है. ये रणनीतिक प्रक्रिया हमें हर पहलू की गहनता से जांच करने का अवसर देती है और पूरी आत्मविश्वास के साथ सेवा बहाल करने में मदद करती है.

यात्रियों की परेशानी को लेकर CEO की सफाई

सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि मैं मानता हूं कि पिछले कुछ हफ्तों में कुछ परिचालन संबंधी चुनौतियों का असर आपकी यात्रा पर पड़ा हो सकता है. आप निश्चिंत रहें, हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और हमारी आंतरिक प्रक्रियाओं को मजबूत कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की असुविधा ना हो.

कंपनी का ये कदम ना केवल सेवाओं को सामान्य करने की दिशा में है, बल्कि ये यात्रियों के भरोसे को पुनः स्थापित करने की भी कोशिश है. एयर इंडिया का फोकस अब सेवा गुणवत्ता, सुरक्षा और समयबद्धता पर केंद्रित है.

calender
06 August 2025, 06:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag